बिहार विधानसभा में सचेतक बने विधायक अरुण शंकर प्रसाद का बासोपट्टी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
* राज्यमंत्री का मिला दर्जा
रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत
मधुबनी/बासोपट्टी
मधुबनी जिले के खजौली विधानसभा के विधायक अरुण शंकर प्रसाद को सचेतक बिहार विधानसभा सत्तारूढ़ दल बनाए जाने पर बासोपट्टी प्रखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दीन दयाल उपाध्याय भवन में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर खजौली के विधायक अरुण शंकर प्रसाद को मिथिला परम्परा के अनुसार पाग,दोपट्टा और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि यह जिम्मेदारी उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं को दिया, साथ ही आश्वासन दिया कि विधानसभा में जनता की आवाज मजबूती से उठाएंगे।
इस मौके पर बासोपट्टी दक्षिणी प्रखंड अध्यक्ष संजय ठाकुर, बासोपट्टी उतरी के प्रखंड अध्यक्ष जीवछ मंडल, मुखिया प्रतिनिधि संजय महतो, बीरेंद्र यादव(पूर्व प्रमुख,बासोपट्टी), हरिश्चंद्र शर्मा, आशीष कुमार, दीपक कुमार पासवान, मनोज महतो, बब्लू साह, जितेंद्र ठाकुर समेत अन्य कई मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें