रामनवमी पर निकली शोभायात्रा : जय सियाराम के उद्घोष से गूंजा मधुबनी
हनुमान चालीसा पाठ और रथ पर राम दरबार के मनोहारी दृश्य ने भक्तों को किया भाव-विभोर
मधुबनी सिटी रिपोर्टर
संदीप कुमार : 06:04:2025
रविवार : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के अवसर पर रविवार की शाम 4 बजे टाउन क्लब फील्ड से एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत भक्ति-भाव से परिपूर्ण वातावरण में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ हुई। इसके उपरांत "जय सिया राम" के गगनभेदी नारों के साथ शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ।
यह शोभायात्रा स्टेशन चौक, गंगा सागर, तिलक चौक, शंकर चौक, महंती लाल चौक, चूड़ी बाजार, बाटा चौक, नीलम चौक होते हुए थाना चौक के हेड पोस्ट ऑफिस रोड से होते हुए हनुमान मंदिर तक पहुँची। मार्ग में श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए कई स्थानों पर शीतल पेयजल और ठंडा वितरित किया गया।
भक्तों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मधुबनी पुलिस प्रशासन द्वारा शोभायात्रा की अगुवाई की गई। पुलिस बल की सक्रिय उपस्थिति से कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रित रही। नगर थानाध्यक्ष पुनि सत्येन्द्र कुमार, पुअनि लक्ष्मी कुमारी, पुअनि रानी कुमारी सहित थाना के सभी पदाधिकारी एवं जवान मुस्तैदी से तैनात दिखे । एसपी योगेन्द्र कुमार खुद जायज़ा ले रहे थे । मधुबनी शहर में महिला थानाध्यक्ष पुअनि विनीता कुमारी सदल बल विधि-व्यवस्था संधारण में सतर्क रहकर मुस्तैद थी ।
शोभायात्रा में सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रथ पर विराजमान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की झांकी रही, जो श्रद्धालुओं को भगवान के आदर्शों की याद दिलाती रही। रथ को पुष्पों से भव्य रूप से सजाया गया था और भक्तजन उत्साहपूर्वक झांकी के साथ चलते रहे।
शोभायात्रा ने पूरे नगर को राममय बना दिया और श्रद्धा व भक्ति का अद्भुत वातावरण प्रस्तुत किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें