आयुष कुमार दास को विज्ञान नवाचार में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए किया गया सम्मानित
रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत
मधुबनी/लदनियां
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र के उत्कृष्ट मध्य विद्यालय महथा के छात्र आयुष कुमार दास को विज्ञान नवाचार में उत्कृष्ट प्रदर्शन के पश्चात राज्य सरकार शिक्षा विभाग, जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न हिस्सों से अब तक छह मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। आयुष कुमार दास के उत्कृष्ट योगदान को देखते हुए उत्कृष्ट मध्य विद्यालय परिवार की ओर से समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया है। विज्ञान शिक्षक सह प्रधानाध्यापक प्रेम नाथ गोसाई के अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में सिबू महरा, नूतन कुमारी,राज कुमारी,जीवछ कुमार कामत, रौशन कुमार सहित सभी शिक्षक अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए छात्रों को हौसला अफजाई करते हुए मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई कर किसी न किसी क्षेत्र में अपना नाम एवं विधालय का नाम रौशन करने का सलाह दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें