अभिलेखागार से सरकारी दस्तावेज़ चोरी मामला का सफल उद्भेदन
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
21:04:2025
भागलपुर : बीते वर्ष 24/25:09:2024 को निबंधन कार्यालय के वेंटिलेटर को काटकर रिकॉर्ड रूम से ज़मीन सम्बन्धी सरकारी कागज़ात की चोरी की गई थी । इस सम्बन्ध में जोगसर थाना में कांड संख्या-170/24 दर्ज करने के बाद एसएसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था । सिटी डीएसपी भागलपुर के नेत्तृत्व में गठित टीम में पुनि कृष्णनंदन कुमार सिंह, (SHO, जोगसर थाना), पुनि रंजीत कुमार (प्रभारी, DIU, भागलपुर), पुअनि एजाज़ रिजवी, पुअनि योगेश कुमार,पुअनि राजेश कुमार,पुअनि अभय कुमार, पुअनि सुशील राज, सअनि सतीश कुमार, सअनि गोपाल शर्मा, सिपाही अभिमन्यु कुमार, प्रकाश कुमार, अमित कुमार, विकास कुमार, नीरज कुमार एवं महिला सिपाही कुमारी स्वाति रंजन को शामिल किया गया । इस विशेष टीम के गठन के बाद से ही सभी सदस्य कांड के उद्भेदन के लिए लग गए एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कटिहार के अख़्तर अंसारी एवं रोहताज़ खान उर्फ एम.पी.खान की गिरफ्तारी की गई । इन दोनों की निशानदेही पर अप्राथमिकी अभियुक्त भास्कर खान उर्फ रजब खान को गिरफ्तार किया गया, जिसके निशानदेही पर कांड में चोरी गए वॉल्यूम रजिस्टर - 1985 V-112, 1950 V-47, 1978 V-29, 1990 V-82 , 1991 V-18, 1984 V-122 बरामद किया गया । इन दस्तावेजों के माध्यम से ये अपराधी दूसरों की ज़मीन बेच देते थे । अपराधियों ने कई भू-माफिया के संलिप्तता की बात स्वीकार की है । इस प्रकार, भागलपुर पुलिस ने एक बड़े आपराधिक नेटवर्क का खुलासा किया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें