बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को दी खुली चुनौती, सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा रहिका थाना क्षेत्र का ग्रामीण इलाका
रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत
मधुबनी : 04:04:2025
मधुबनी जिले के रहिका थाना क्षेत्र के नजीरपुर गांव में बेखौफ आज (शुक्रवार) सुबह-सुबह अपराधियों ने एक युवक से बुरी तरह मारपीट किया। इस दौरान युवक के हाथ पैर तोड़े और उसे मरणासन्न अवस्था में खेत में फेंका और उस पर कई राउंड गोलियां बरसा कर चले गए। घटना की सूचना पर पहुंची रहिका थाना और अन्य पुलिसकर्मियों और परिजनों ने उसे सदर अस्पताल लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को गंभीर हालत में चिकित्सकों ने कर दिया डीएमसीएच रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान रहिका थाना क्षेत्र के जगतपुर मारर गांव निवासी स्वर्गीय प्रेम चौधरी के पुत्र 23 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में की गई है। युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
मधुबनी जिले के रहिका थाना क्षेत्र का नाजिरपुर गांव में एक युवक को बेखौफ अपराधियों ने बुरी तरह मारपीट कर हाथ पैर तोड़ दिया। इतने से अपराधियों का मन नहीं भरा तो युवक को खेत में फेंक दिया और उसपर कई राउंड गोलियां बरसाई। सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा नाजिरपुर गांव।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस और परिजनों ने गंभीर हालत में घायल युवक को मधुबनी सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने युवक की गंभीर स्थिति को देख प्राथमिक उपचार के बाद युवक को डीएमसीएच रेफर कर दिया। घायल युवक की पहचान रहिका थाना क्षेत्र के जगतपुर मारर गांव निवासी स्वर्गीय प्रेम चौधरी के पुत्र 23 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में की गई है।
मामले को लेकर सदर अस्पताल के डॉक्टर ने कहा सुबह में एक घायल व्यक्ति को लाया गया था, उसको काफी खून बह रहा था। घायल की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखा बरामद किया है। घटना स्थल एवं आसपास के इलाकों में कई थाना की पुलिस अपराधियों की टोह में जुटी है। वहीं पुलिस आसपास के क्षेत्र में छापेमारी भी कर रही है। अपराधियों ने सुबह सवेरे गोलियां बरसाकर पुलिस को खुली चुनौती दी है। आए दिन अपराधियों के द्वारा रहिका थाना क्षेत्र में कई गंभीर वारदातों को अंजाम दे दहशत फैलाते रहते हैं। लेकिन आज (शुक्रवार) इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में फिर से दहशत का माहौल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें