चैती दुर्गा पूजा, राम नवमी एवं छठ पूजा को लेकर ब्लॉक परिसर के सभागार में हुई शांति समिति की बैठक
रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत
मधुबनी/बासोपट्टी
मधुबनी जिले के बासोपट्टी के स्थानीय ब्लॉक परिसर के सभागार में चैती दुर्गा पूजा और राम नवमी,चैती छठ पूजा को लेकर ब्लॉक सभागार परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजित कुमार, अंचलाधिकारी पूजा कुमारी की नेतृत्व में हुई।
इस बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। बैठक में त्योहारों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, जुलूस के मार्ग को सुनिश्चित करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए जरूरी कदम उठाने पर बल दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने आम जनता से सहयोग की अपील की और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने को कहा। बैठक में विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे और त्योहारों को भाईचारे और शांति के साथ मनाने का संकल्प लिया।
इस बैठक में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजित कुमार, अंचलाधिकारी पूजा कुमारी, अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार, वीरेंद्र यादव, मुखिया भरत लाल मंडल, मदन पासवान, पश्चिमी पंचायत समिति हित लाल सहनी, हरिनारायण सहनी, नवल किशोर झा, संजय ठाकुर समेत अन्य शामिल रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें