Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 27 अप्रैल 2025

बिस्फी के विधायक को मिथिला के इतिहास का ज्ञान नहीं : प्रो.शीतलाम्बर झा

 बिस्फी के विधायक को मिथिला के इतिहास का ज्ञान किसी विद्वान साहित्यकार या इतिहासकार से लेना चाहिए : प्रो. शीतलाम्बर झा 







न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

26:04:2025


प्रो शीतलांबर झा, महासचिव, मैथिल समाज रहिका ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बिस्फी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने एक मीडिया साक्षात्कार में मिथिलाराज पर दिए उनके मिथिलावासियों और मैथिल पर घृणित बयान की घोर निंदा किया है ।

प्रो झा ने बिस्फी विधायक बचौल का यह कहना कि मिथिलाराज की मांग करने वाले लोग मुस्लिम राज बनाना चाहते है ; यह उनकी ओछी मानसिकता को ही दर्शाता है।

मिथिला आदिकाल में तो कभी देश था जिसके विदेह राजा जनक हुआ करते थे उन्होंने ही पृथ्वी के गोद से जगज्जननी माता सीता जी का प्रादुर्भाव कराए थे तो क्या राजा जनक मुस्लिमराज चलाते थे, यह कहकर समस्त मिथिलावासियों एवं मिथिला में रहने वाले लोगों का घोर अपमान किया है , बचौल जी को पढ़ने लिखने में लगता है कभी रुचि नहीं था, उन्हें मिथिला के इतिहास का ज्ञान किन्हीं विद्वान साहित्यकार या इतिहासकार से उन्हें प्राप्त करना चाहिए, जहां तक वोट की सवाल है तो उन्हें और उनकी पार्टी बीजेपी को मिथिला के लोगों ने भरपूर समर्थन दिया है तभी तो उनके जैसे अल्प ज्ञानी जो समाज में हमेशा से बांटकर हिन्दू मुसलमान करने वाले को भी  लगातार विधायक निर्वाचित कराया है फिर भी मुस्लिमराज कहना अत्यंत दुखत है जिसका उन्हें आने वाले विधानसभा चुनावों में खामियाजा भोगना पड़ेगा ।

महासचिव प्रो झा ने सवालिया लहजे में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से पूछा है कि क्या आप भी अपने विधायक बचौल के बयान का समर्थन करते है यदि समर्थन करते हैं तो बीजेपी को भी अगले चुनाव में खामियाजा भोगना होगा । सभी मिथिला और मैथिली प्रेमी मतदाता सबक सिखा देंगे, नहीं तो अपने बड़बोले नालायक विधायक को पार्टी से निलंबित करे । अगले चुनाव में उन्हें अपने पार्टी के उम्मीदवारी से वंचित करे।

विधायक बचौल को यह ज्ञान होना चाहिए कि यदि सुगौली संधि नहीं हुआ होता तो सम्पूर्ण नेपाल के मधेशी इलाका आज मिथिला के अभिन्न अंग होता यही बयान यदि आज नेपाल में बोले होते तो उन्हें अपना औकात का पता चल जाता ।

कायदे से कहें तो विधायक बचौल निकम्मा विधायक हैं जिन्हें विकास करने से कोसों दूर तक मतलब नहीं है। चार बार विधायक बिस्फी से बने हैं लेकिन बिस्फी स्थित विश्व विख्यात महाकवि विद्यापति जन्म स्थल तक का विकास नहीं करा सके पर्यटक स्थल घोषित होने के बाद सरकार द्वारा करोड़ों रुपए स्वीकृत के बाद भी आज तक कोई काम प्रारंभ नहीं होना उनके नाकामी को ही दर्शाता है । उन्हें क्षेत्र के विकास से कभी कोई वास्ता नहीं रहा है ,नहीं तो सत्ताधारी दल के विधायक रहते बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रसिद्ध बाबा कपिलेश्वरनाथ महादेव स्थान , भैरवा स्थिति प्रसिद्ध बाबा विद्यापति द्वारा स्थापित महादेव स्थान को ही सौंदर्यीकरण करा सके , आज भी बिस्फी में डिग्री कॉलेज नहीं , किसी भी अस्पतालों में एमबीबीएस डाक्टर तक नहीं , सड़क के हालात बहुत ही दयनीय है सिर्फ और सिर्फ हिन्दू मुसलमान कर लोगो को छलने का काम किया उन्होंने मिथिला के विदेह राजा जनक , जगज्जननी माता सीता जी , बाबा विद्यापति, महाकवि कालिदास , राजा सलहेस, वीर लोरिक् एवं दीनाभद्री जी का भी अपमान किया है ।

प्रो झा ने कहा है कि यदि बिस्फी विधायक बचौल मिथिलावासियों से माफी नहीं मानेंगे और अपने निन्दनीय बयान वापस नहीं लेंगे तो उनके खिलाफ मैथिल समाज रहिका सहित मिथिला मैथिली करने वाली सभी संस्थाओं का बैठक आयोजित कर उनके खिलाफ निर्णायक लड़ाई की घोषणा करेगी और उनको अपने औकात का ज्ञान अगले विधानसभा चुनाव में कराएगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।