महिला कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारियों का सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह आयोजित
सिटी रिपोर्टर : मधुबनी
03:04:2025
जेएमडीपीएल महिला कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारी अरुण कुमार कर्ण, गोविंद झा, बासुदेव पँजियार 3 अप्रैल को अपनी सेवा अवधि पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर कॉलेज प्रशासन ने एक विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया।
कॉलेज के प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि इन कर्मचारियों का कार्यकाल बेहद सराहनीय रहा। उन्होंने कहा, "सृष्टि का नियम है कि हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारियां पूरी कर एक दिन विराम की ओर बढ़ना होता है।" उन्होंने उनकी सेवाओं की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर प्रो. अमर कुमार, प्रो. डॉ. अर्चना कुमारी, प्रो. निवेदिता कुमारी, प्रो. अरिंदम कुमार, डॉ. स्वेता कुमारी, शिव जी, प्रमोद अग्रवाल, डॉ. पूनम अग्रवाल सहित कई प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा कॉलेज के विकास में दिए गए योगदान को साझा किया और उनके समर्पण की सराहना की।
इस समारोह में कॉलेज परिवार के सदस्यों ने भावुकता के साथ उन्हें विदाई दी और उनके सुखद एवं स्वस्थ भविष्य की शुभकामनाएं व्यक्त कीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें