प्रधानमंत्री के दौरे को बताया औपचारिकता, डॉ. फाखरी बोले- मिथिलांचल की समस्याएं उपेक्षित
सिटी रिपोर्टर : मधुबनी
कांग्रेस नेता एवं एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राशिद फाखरी ने शुक्रवार को अपने आवासीय परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया दौरे को खोखली घोषणाओं का दौरा करार दिया। उन्होंने कहा कि जनता को इस दौरे से ठोस समाधान की उम्मीद थी, लेकिन यह केवल औपचारिकता बनकर रह गया।
डॉ. फाखरी ने कहा कि मिथिलांचल की जमीनी समस्याओं को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने विशेष रूप से मधुबनी की बंद पड़ी चीनी मिल का जिक्र करते हुए कहा कि यदि तीन दशक पहले इसका पुनर्जीवन किया गया होता, तो आज लाखों युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल रहा होता और पलायन की समस्या काफी हद तक समाप्त हो चुकी होती।
उन्होंने मखाना उत्पादन के लिए आवश्यक जल संकट, गिरते भूजल स्तर और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाया। डॉ. फाखरी ने कहा कि मधुबनी संसदीय क्षेत्र से लगातार भाजपा सांसद रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर कोई ठोस काम नहीं हुआ।
शहर की बदहाल स्थिति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 13 नंबर गुमटी पर ओवरब्रिज निर्माण की लंबे समय से मांग हो रही है, परंतु अभी तक कोई पहल नहीं हुई है। वहीं, मामूली बारिश में ही सड़कें जलमग्न हो जाती हैं जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने पहलगाम में निर्दोष नागरिकों की हत्या पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की। नोटबंदी को विफल कदम बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे आतंकवाद खत्म होने का दावा किया गया था, लेकिन स्थिति जस की तस है।
डॉ. फाखरी ने बिस्फी विधानसभा में बदलाव की जरूरत पर जोर देते हुए कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की बात कही। इस अवसर पर किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक कुमार, पूर्व मुखिया मोहम्मद साबिर, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद साबिर (रहिका) और मोहम्मद रफीक भी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें