Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 20 अप्रैल 2025

विदेश्वरस्थान की पावन भूमि से प्रधानमंत्री पृथक मिथिला राज्य की घोषणा करें : प्रो.शीतलाम्बर झा

 विदेश्वरस्थान की पावन भूमि से प्रधानमंत्री पृथक मिथिला राज्य की घोषणा करें : प्रो.शीतलाम्बर झा








रिपोर्ट : उदय कुमार झा

मधुबनी : 20:04:2025


    प्रो शीतलांबर झा महासचिव , मैथिल समाज रहिका मधुबनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 24 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मिथिला के पावन भूमि मधुबनी के झंझारपुर अन्तर्गत विदेश्वरस्थान आगमन से पहले जिला अधिकारी मधुबनी के माध्यम एवं ईमेल कर भारत के संविधान के तहत पृथक मिथिलाराज्य एवं मिथिला के विभिन्न 22 सूत्री समस्याओं से संबंधित समारपत्र भेजकर मिथिला राज्य की मांग किया है।

प्रो झा ने अपने समारपत्र में मिथिला की सभ्यता , संस्कृति ,विद्वता एवं आध्यात्मिक चर्चा करते हुए कहा है कि आदिकाल से मिथिला समृद्धि रही है। मिथिला कभी देश हुआ करता था ।प्राचीनकाल में  राजा विदेह, राजा जनक हुए है म राजा जनक जी ही पृथ्वी की गोद से जगज्जननी माता सीता जी को प्रादुर्भाव कराए थे । कालांतर में एक से बढ़कर एक मनीषियों ; कपिल , कणाद , गौतम , याज्ञवल्क्य, ज्योतिश्वर ठाकुर , वाचस्पति, उदयन , गंगेश , अयाची , शंकर , कालिदास , विद्यापति एवं  वीर लोरिक , राजा सल्हेश , दीनाभद्री ने आध्यात्मिक चिन्तन एवं शिक्षण से विश्व में मानवता को आलोकित किया है । मिथिला लोककला , चित्रकला एवं माछ और मखान से विश्व विख्यात है ।

प्रो झा ने कहा कि आजादी आंदोलन में मिथिला क्षेत्र के लोगों का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण रहा है । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में तत्कालीन लोगो ने अपना बलिदान तक देश के लिए दिया था । आजादी के तुरंत बाद सर्वप्रथम मिथिला केसरी बाबू जानकी नंदन सिंह जी ने पृथक मिथिलाराज की मांग को उठाए थे । इसके लिए संघर्ष भी हुआ था । आज भी मिथिला क्षेत्र से लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक मिथिला राज्य को लेकर धरना प्रदर्शन होता रहा है । मिथिला के सभ्यता , संस्कृति एवं विद्वता समृद्धि रहते हुए भी मिथिला क्षेत्र देश के अन्य क्षेत्रों से पीछे एवं अभिशप्त जीवन जीने को मजबूर है । यहां के लोग कभी बाढ़ तो कभी सुखार से परेशान हैं । भुखमरी एवं पलायन ही इसके भाग्य में लगता है लिखा हुआ है ,जबकि मिथिला क्षेत्र के भूभाग में अनेकों उद्योग था जो आज भी बंद पड़ा हुआ है , मातृभाषा मैथिली शासन प्रशासन से उपेक्षित हैं रोजगार का घोर अभाव है , उच्च तकनीकी शिक्षण संस्थान आज भी मिथिला क्षेत्र में नहीं है , राष्ट्रीय औसत आय से मिथिला क्षेत्र के लोगों का आय अत्यधिक कम है साथ ही विकास काम भी न के बराबर हो रहा है म इसलिए इन समस्याओं का एकमात्र निधान है ब्रिटिशकाल में मधुबनी के तत्कालीन अनुमंडल अधिकारी जार्ज अब्राहम ग्रियर्सन के मिथिला क्षेत्र का नक्शा के आधार पर पृथक मिथिलाराज की मांग सर्वथा उपयुक्त प्रतीत होता है।

प्रो झा ने 22 सूत्री मांग में मिथिलाराज या तत्काल मिथिला विकास बोर्ड गठन , बंद पड़े सभी उद्योग को चालू करने एवं नए उद्योग का निर्माण, मिथिला क्षेत्र में राजकाज की भाषा मैथिली में हो , प्राइमरी से लेकर उच्च माध्यमिक शिक्षा मैथिली में एवं मैथिली को अनिवार्य विषय घोषित करने , मैथिली को शास्त्रीय भाषा घोषित करने ,मैथिली शिक्षकों की बहाली एवं पुस्तकों का प्रकाशन , विश्व प्रसिद्ध मधुबनी खादी उद्योग को पुनर्जीवित करने, दरभंगा में हाई कोर्ट का एक बेंच का निर्माण , मधुबनी से माता सीता जी नगरी सीतामढ़ी तक नई रेल लाइन का निर्माण, मधुबनी में केंद्रीय विद्यालय का निर्माण , आईआईएम एवं आई आई टी संस्थाओं का निर्माण , मधुबनी रेलवे स्टेशन का नामकरण कालिदास विद्यापति स्टेशन घोषित करना,मिथिला क्षेत्र के सभी प्रमुख दर्शनीय  एवं प्रसिद्ध स्थल को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने , मिथिला के पांडुलिपि को संरक्षण एवं संवर्धन करने , मिथिला क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं रेलवे का विस्तारीकरण, मिथिला विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा सहित मिथिला गौरव स्व ललित नारायण मिश्रा को भारत रत्न से सम्मानित करने का आग्रह करते हुए मिथिला के चौमुखी विकास के लिए मिथिलाराज निर्माण के दिशा में आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।