Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 7 अप्रैल 2025

रामनवमी की शोभायात्रा में माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति का सराहनीय रहा निःशुल्क लंगर सेवा

 रामनवमी के भव्य शोभयात्रा को लेकर माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति द्वारा जयनगर में लगाया गया निःशुल्क लंगर सेवा


* लंगर में निःशुल्क जूस,पानी,मिठाई,बिस्कुट, चॉकलेट,फ्रूटी का किया गया वितरण

* मेडिकल सुविधा भी रही उपलब्ध 

* लगभग चार हजार श्रद्धालुओं ने पिया जूस

 




रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत

मधुबनी/जयनगर 





मधुबनी जिले के जयनगर शहर मे रामनवमी को लेकर जयनगर में निकलने वाली भव्य, आकर्षक एवं मनमोहक शोभा यात्रा मे शामिल हुए श्रद्धालुओं की सेवा भाव के उद्देश्य से जयनगर के वीर कुंवर सिंह चौक पर माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के तत्वावधान में निःशुल्क लंगर लगाया गया।

इस लंगर का उद्घाटन नगर पंचायत,जयनगर के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान एवं स्थानीय जिला परिषद सदस्य अंजली कुमारी मंडल, एवं माँ अन्नपूर्णा महिला मंच की कामिनी साह, एवं माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के संरक्षक डॉ. सुनील कुमार राउत, प्रवीर महासेठ एवं मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत सहित मौके पर उपस्तिथ नगर गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से लंगर का विधिवत उद्घाटन किया।


इसके बाद सभी आगत अतिथियों एवं नगर गणमान्य को मिथिला परम्परा अनुसार सम्मानित किया गया।


इसके बाद मौके पर उपस्तिथ लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ जाने वाले स्थानीय समेत जिले से आये सभी पत्रकारों का भी सम्मान किया गया।


इसके बाद संस्था के सभी संरक्षक एवं पदेन सदस्यों समेत सभी सदस्यों का भी सम्मान किया गया।


इस मौके पर चेयरमैन कैलाश पासवान ने कहा कि माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति की सेवा भावना अतुलनीय है। इसका समाज के लिए समर्पण अनुकरणीय है। इस छोटे से जगह पर स्वन्यसेवी संस्था चला कर चंदा मांग कर दान मांगकर जो कार्य ये लोग इस समाज के लिए करते हैं उनका जितनी भी प्रशंशा की जाए, वो कम है। माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के तीनो विंग समाज के लिए एक ऐतिहासिक उदाहरण बन रहे हैं।


वहीं, जिप सदस्या अंजलि मंडल ने कहा कि माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति, जयनगर के द्वारा रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली भव्य शोभा यात्रा मे शामिल हो रहे श्रद्धालुओं के लिए यह लंगर विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जयनगर के कुंवर सिंह चौक पर लगाया गया है, जो काफी सराहनीय कार्य है।


इस मौके पर संस्था के मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस लंगर में माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के द्वारा निःशुल्क जूस, पानी, फ्रूटी, मिठाई, बिस्कुट, चॉकलेट का वितरण किया जा रहा है, जो अच्छी बात है। बता दें कि माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन का रोज पिछले 1750दिनों से जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर एवं इसके सामने पुराना नगर पंचायत परिसर मे लंगर लगा कर निःशुल्क खाना खिलाने का कार्य, एवं माँ अन्नपूर्णा महिला मंच द्वारा महिलाओ को निःशुल्क प्रशिक्षण देने का कार्य एवं माँ अन्नपूर्णा रक्तरक्षक द्वारा निःशुल्क जरूरतमंद मरीजों को रक्त मुहैया करा कर जान बचाने का कार्य इनकी निःस्वार्थ भावना को और भी महान बनाता है, साथ ही इनका इस तरह का सामाजिक कार्य समाज में उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है, जो मील का पत्थर साबित हो रहा है।


इस लंगर में डॉ. रविश बंका और उनकी मेडिकल टीम के द्वारा मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी।


वहीं, अन्य सभी नगर गणमान्य एवं प्रबुद्ध जनों ने एक सुर में माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति की नर-नारायण सेवा भावना को समाज में उल्लेखनीय भूमिका निभाने हेतु कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।


इस मौके पर डॉ. सुनील कुमार राउत,प्रवीर महासेठ,उपेंद्र नायक,राकेश मांझी,पूर्व प्रमुख सचिन उर्फ़ बिक्कु सिंह,गणेश काँस्यकार,परमानन्द ठाकुर,रोमियो नायक, हरेराम चौधरी,सियाराम महतो,संजय महतो,विकास चंद्रा,कमलेश सिंह,मनीष कारक,प्रशांत सुरेका,अमित कुमार राउत,नवीन साह,प्रथम कुमार,हर्ष महतो,विवेक सूरी,मिथिलेश महतो,आनंद कपरी,सुदीप कुमार साह,आशुतोष नायक,मानव सिंह,पप्पू पुर्वे,संतोष शर्मा,रामजी गुप्ता,अर्जुन साह,दीपक साहनी,श्रवण शर्मा,हिमांशु जायसवाल,सुमित राउत मौजूद रहे।

वहीं, माँ अन्नपूर्णा महिला मंच से कामिनी साह,रानी कुमारी,मुन्नी देवी,रूबी साह, अनीता गुप्ता,निर्मला कुमारी, कुमारी शिल्पा,शगुन कुमारी एवं अन्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।