डीएम के आदेश के बावजूद चार महीने बीत जाने पर भी नहीं हो पाई जाँच पूरी, किसानों में बढ़ रहा आक्रोश
* किसानों के खेत में काटे गए मिट्टी का मुआवजा नहीं मिलने से आक्रोश
* चार महीने होने को है लेकिन अभी तक जांच नहीं किया गया
जिला पदाधिकारी के जांच आदेश में लापरवाही बरतते हैं अधिकारी : दिलीप झा
रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत
मधुबनी : 16:04:2025
बिहार राज्य किसान सभा मधुबनी जिला कमिटि सदस्य और लोहा पंचायत पैक्स अध्यक्ष दिलीप झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रखंड कलुआही के लोहा पंचायत ग्राम केवटा में आरडब्लूडी ऐजेंसी के संवेदक द्वारा सड़क निर्माण में बड़े स्तर पर मनमानी करने के खिलाफ जिला पदाधिकारी मधुबनी को सभी बातों आवेदन के माध्यम से बताया गया था। अपने आवेदन में दिलीप झा ने लिखा था कि सड़क निर्माण में संवेदक ऐजेंसी का बोर्ड निर्माण स्थल पर नहीं लगाया जाना, संवेदक ने मनमानी कर सड़क के दोनों किनारे बारह फ़ीट जमीन चौड़ीकरण किया गया और छः फ़ीट से अधिक दोनों बगल किसान के खेत जमीन को जेसीबी मशीन से गढ्ढा खोद डाला, और किसानों के जमीन को बर्बाद कर डाला। जमीन को इतना गहरा कर डाला कि जानवर भी फंस जाने के बाद नहीं निकल पाता है,जबकि सड़क पर मिट्टी बाहर से देने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि जिला पदाधिकारी जांच के आदेश को चार महीने होने को है, लेकिन आज तक जांच नहीं हो पाया। जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार के माध्यम से जांच करने को लिखा गया है। उप विकास आयुक्त ने वरीय पदाधिकारी कलुआही प्रखंड, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मधुबनी, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल मधुबनी को वर्णित बिन्दुओं के आलोक में अपने स्तर से संयुक्त जांच कर कार्रवाई करते हुए कृत कारवाई से प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का आदेश दिए हैं, जो आज तक जांच नहीं किया गया। इधर किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस बाबत किसान नेता दिलीप झा ने सभी बिन्दुओं को अविलंब जांच कर कार्रवाई करते हुए मुआवजा देने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें