अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, डी.बी. कॉलेज,जयनगर इकाई टीम का हुआ गठन
सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट
मधुबनी/जयनगर
मधुबनी जिले के जयनगर में डी.बी. कॉलेज,जयनगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई का गठन समारोह सफलतापूर्वक आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ऋषि कुमार ने की।
इस अवसर पर कॉलेज टीम का निर्माण किया गया, जिसमें महाविद्यालय अध्यक्ष पद पर अमर सिंह, महाविद्यालय उपाध्यक्ष पद पर मोनाजीर शेख, महाविद्यालय मंत्री पद पर अमन गिरी समेत 45 सदस्य टीम बनाया गया।
सभा को सम्बोधित करते हुए ऋषि कुमार ने कहा कि यह इकाई आने वाले समय में शिक्षा, राष्ट्रवाद और छात्रहित के मुद्दों पर प्रभावी कार्य करते हुए एक नया इतिहास रचेगी। उन्होंने कहा कि संगठन केवल नेतृत्व निर्माण का मंच नहीं, बल्कि समाज परिवर्तन की दिशा में एक सशक्त प्रयास है।
कार्यक्रम में उपस्थित अभाविप के मधुबनी जिला संयोजक रंजीत कुमार ने नई टीम के सभी सदस्यों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद का प्रत्येक कार्यकर्ता राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ कार्य करता है। उन्होंने विश्वास जताया कि जयनगर इकाई आने वाले समय में संगठन की गरिमा को और ऊँचाई पर ले जाएगी।
वहीं, पूर्व छात्र नेता राघव भारद्वाज ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद का इतिहास हमेशा से प्रेरणास्रोत रहा है, और वर्तमान पीढ़ी के कार्यकर्ता इसे नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेंगे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का उद्देश्य शैक्षिक परिसरों में राष्ट्रभक्ति, छात्र जागरूकता, चरित्र निर्माण और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है। संगठन ‘ज्ञान-शील-एकता’ के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करता है, ताकि वे देश और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भली-भांति निभा सकें।
मौके पर मौजूद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला एसएफडी प्रमुख राजा बाबू पासवान, मनीष पासवान जनजाति कार्य संयोजक, रौनक भंडारी, अमित भंडारी, राजू पासवान, स्नेह लता सिंह, विवेक पुर्वे, गोपाल राज, मुनाजिर शेख, अमर, आयुष, रवि एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें