*भच्छी वार्ड संख्या 30 में 24 घंटे तक अष्टयाम, श्रद्धालुओं ने किया ईश्वर का स्मरण*
सिटी रिपोर्टर : मधुबनी
मधुबनी शहर के वार्ड संख्या 30 में हिन्दू नव वर्ष के शुभ अवसर पर ब्रह्मस्थान पूजा समिति की ओर से 24 घंटे का अष्टयाम आयोजित किया गया।
इस धार्मिक अनुष्ठान में ग्रामवासियों ने काली, दुर्गा, राधे-श्याम, गौरी-शंकर और सीता-राम का जाप किया।
*24 घंटे तक चला भक्ति संकीर्तन*
अष्टयाम में शामिल श्रद्धालुओं ने बिना रुके कीर्तन किया।
झाल की झंकार, हारमोनियम की सुरलहरी और नाल, ढोलक एवं तबले की थाप पर भक्तों ने ईश्वर का स्मरण किया। पूरे माहौल में भक्तिमय ऊर्जा व्याप्त रही।
*श्रद्धालुओं ने उठाया भक्ति का आनंद*
इस अनुष्ठान से पूरा इलाका रमणीय बना रहा।
कीर्तन में स्थानीय लोगों के साथ पुरोहितों ने भी भाग लिया।
मौके पर उपस्थित जगरनाथ राय, शिवशंकर कुमार और अन्य श्रद्धालु भक्ति रस में डूबे नजर आए।
समाप्ति पर हुआ प्रसाद वितरण
अष्टयाम के समापन पर भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस आयोजन से ग्रामवासियों में उत्साह और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें