108 लीटर नेपाली शराब एसएसबी ने किया जब्त, तस्कर हुआ फरार
रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत
मधुबनी/हरलाखी
मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर की भारत-नेपाल सीमा चौकी पिपरौन के जवानों द्वारा नाका ड्यूटी के दौरान, दिनांक 16 अप्रैल 2025 को प्रातः लगभग 06:05 बजे, भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या-284/16 से लगभग पंद्रह मीटर भारत की ओर स्थित खेतों में छिपाकर रखी गई नेपाल निर्मित देशी शराब सोफी (300 मि.ली.) की 360 बोतलों(180 लीटर) को बरामद कर जब्त किया गया। इस कार्रवाई के दौरान कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी।
पार्टी कमांडर सहायक उप निरीक्षक के नेतृत्व में कुल सात जवानों की टीम ने इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
जब्त की गई शराब को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु पुलिस थाना हरलाखी को सुपुर्द कर दिया गया है।
इस बाबत विवेक ओझा, उप कमांडेंट (प्रचालन) ने इस कार्यवाही में शामिल जवानों को बधाई दी।
वहीं, गोविंद सिंह भंडारी,48वीं वाहिनी, एसएसबी,जयनगर के कमांडेंट ने जवानों की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि सीमा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल पूरी तरह से प्रतिबद्ध एवं सतर्क है। भविष्य में भी लगातार इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें