Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 30 मार्च 2025

SSB ने भारत-नेपाल सीमा पर प्रतिबंधित दवाओं और शराब को जब्त किया

 एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा पर प्रतिबंधित दवाइयों और शराब की जब्ती की





रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत

मधुबनी



मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने 29 मार्च 2025 और 30 मार्च 2025 को सीमा पर महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित दवाइयों और तस्करी की शराब को जब्त किया। यह कार्रवाई सीमा चौकी पिपरौन, गंगौर और माधवपुर के जवानों द्वारा की गई, जिनकी सतर्कता से भारतीय सीमा पर तस्करी को रोका गया।



29 मार्च 2025 की कार्रवाई :


भारत-नेपाल सीमा के पास सीमा स्तंभ संख्या-284/23 के समीप, सीमा चौकी पिपरौन के जवानों ने गश्त ड्यूटी के दौरान तस्करी की जा रही प्रतिबंधित दवाइयों को जब्त किया।


जब्त की गई वस्तुएं निम्नलिखित हैं :-

1). कोडीन फॉस्फेट और ट्रिप्रोलिडाइन हाइड्रोक्लोराइड सिरप (100 एमएल) – 15 बोतलें

2). नाइट्राजेपाम टैबलेट (नाइट्रोसन-10) – 59 गोलियां

3). स्पास्मो-प्रॉक्सीवॉन प्लस कैप्सूल – 48 कैप्सूल


इस मामले में एक हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, जिसका नेपाली पंजीकरण संख्या-मधेश प्र.02006पी. 4446सीएच है, जिसको जब्त किया गया है।


इन सभी जब्त वस्तुओं को थाना हरलाखी, जिला मधुबनी (बिहार) को सौंप दिया गया। इस कार्रवाई में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।


 


30 मार्च 2025 की कार्रवाई :


30 मार्च 2025 को भी सीमा पर शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की गई। सीमा चौकी गंगौर के जवानों द्वारा विशेष गश्त ड्यूटी के दौरान सीमा स्तंभ संख्या-289/26 के पास मोटरसाइकिल से नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही नेपाली शराब की 290 बोतलें (300 मिली) जब्त की गई। इस कार्रवाई में भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। जब्त की गईं शराब एवं बरामद मोटरसाइकिल को पुलिस थाना हरलाखी को सौंप दिया गया है।



वहीं, दूसरी जब्ती निम्नलिखित है :-


भारत-नेपाल सीमा चौकी,मधवापुर के एसएसबी जवानों ने पुलिस थाना माधवपुर के जवानों के साथ संयुक्त गश्त के दौरान सीमा स्तंभ संख्या-297 के पास नेपाल से तस्करी कर लाए जा रहे शराब की 90 बोतलें नेपाली सोफी (300 मिली), 12 बोतलें किंगफिशर बीयर (500 मिली), और 11 बोतलें मैकडॉवेल नंबर 1 (180 मिली) जब्त की। इसके साथ ही, एक मोटरसाइकिल (होंडा शाइन, रजिस्ट्रेशन-बीआर 07यू4689) भी बरामद की गई। इस कार्रवाई में दो तस्करों, रूपन कुमार दास(उम्र-17 वर्ष) और दीपू कुमार(उम्र 15 वर्ष), को गिरफ्तार किया गया।




गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई :


गिरफ्तार तस्करों और जब्त की गई वस्तुओं को पुलिस थाना माधवपुर को सौंप दिया गया है, जहां पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


इन कार्रवाइयों के लिए संतोष कुमार, निमोरिया उप कमांडेंट (प्रचालन) ने जवानों की सराहना की है। साथ ही, गोविंद सिंह भंडारी, कमांडेंट 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर ने कहा कि इस तरह की निरंतर सजगता और प्रयास सीमा सुरक्षा को मजबूती प्रदान करते हैं, और यह तस्करी के खिलाफ हमारी लगातार प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।