Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 27 मार्च 2025

छात्रा संजना सियाची को I.Sc. में मिला 373 अंक : लोगों ने दी बधाई

 छात्रा संजना सियाची को आईएससी में प्राप्त हुए 373 अंक, क्षेत्र में ख़ुशी की लहर






रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत

लदनियां




बिहार माध्यमिक बोर्ड पटना ने इन्टर की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जिले के लदनियां प्रखंड के मूल निवासी मरनैया गांव वर्तमान में लदनियां बाजार निवासी संजीव कुमार यादव की पुत्री  छात्रा संजना सियाची को आईएससी में 373 अंक मिले हैं। उनका नामांकन टेन पल्स टू उच्च माध्यमिक उच्च विद्यालय महथा, लदनियां में था। अपनी सफलता का श्रेय उसने अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। वह डाॅक्टर बनना चाहता है। इसकी तैयारी उसने कोटा में रहकर शुरू करना चाहती है। उनके पिता आर्मी के जवान एवं वर्तमान में बिहार पुलिस जयनगर में पदस्थापित है। माता मीरा देवी सफल गृहिणी हैं। लोगों ने उसे बधाई दी है। शिक्षक अशोक कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि बुद्धेश्वर यादव, कुमरखत पश्चिमी पंचायत के मुखिया फूल कुमारी देवी, प्रतिनिधि अमर बहादुर कामत, अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक मोहम्मद रियाज़ अहमद, पूर्व प्रमुख भोगेन्द्र यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य राम अशीष पासवान, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव, डॉ अनंत आर्या शिक्षिका ममता कुमारी, जिप सदस्य झमेली राम, सरपंच प्रतिनिधि सरोज कुमार यादव, हजारी कामत आदि ने उनकी सफलता पर प्रसन्नता प्रकट की है। साथ ही लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए  आशीर्वाद दिया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।