घटना को अंजाम देने से पहले पंडौल थानाध्यक्ष ने की कार्रवाई
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
दिनांक-10.03.2025
दिनांक-09.03.2025 को विशेष समकालीन अभियान के क्रम मे थानाध्यक्ष पंडौल मो.नदीम को गुप्त सूचना मिली कि तीन हथियारबंद अपराधकर्मी तेतराहा स्थित फेकू चौक के पास बगीचे में किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए जमा हैं, जिनके पास चोरी की गाड़ी भी है । इस सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए मिली सूचना के आलोक में अविलम्ब कार्रवाई की गई तो 03 व्यक्ति को अवैध हथियार 01 देशी कट्टा, 01 जिन्दा कारतूस 01 मोबाईल तथा 01 चोरी की बाइक को बरामद किया गया । साथ ही पकड़ाए गए तीनों युवकों की निशानदेही पर 01 अन्य व्यक्ति को 01 मोबाईल और 01 चोरी की मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा गया। कांड दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:-
1. सत्येन्द्र यादव, पिता-ललित यादव, सा०-मोहनपुर, थाना-पंडौल, जिला-मधुबनी।
2. अवधेश मुखिया, पिता-योगेंद्र मुखिया, सा०- मोहनपुर, थाना-पंडौल, जिला-मधुबनी।
3. राजन मुखिया, पिता-हरी मुखिया, सा०-तेतराहा, थाना-पंडौल, जिला-मधुबनी।
4. नीतीश कुमार यादव, पिता-बीरेंद्र यादव, सा०-घाटमटिया, थाना-बासोपट्टी, जिला-मधुबनी।
बरामदगी:-
01. देशी कट्टा-01
02. जिन्दा कारतूस-01
03. मोबाईल-02
04. चोरी की मोटरसाईकिल-02
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें