मलमल उत्तर पंचायत में आवास सर्वेक्षण के नाम पर अवैध वसूली का आरोप : कार्रवाई की मांग
सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट
कलुआही
मधुबनी जिले के कलुआही प्रखंड के मलमल उत्तर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध वसूली को लेकर विभागीय अधिकारियों की संलिप्तता पर सवाल उठाई जा रही है। मामले को लेकर राढ़ गांव के रंजीत कुमार यादव ने जिलाधिकारी, डीडीसी, सदर एसएडीओ और प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंचायत के मुखिया और जियो टैग कर रहे विभागीय कर्मी पर आरोप लगाया गया है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मुखिया द्वारा बिचौलियों का बहाली किया गया है, जो आवास सहायक के साथ घूमकर आवास सर्वेक्षण के नाम पर पांच सौ से लेकर तीन हजार रुपए तक की वसूली की जा रही है। इतना ही नहीं पक्का मकान और अपात्र लोगों को भी कच्चा घर के पास खड़ा करके फोटो खींच लिया जाता है। जब आवास सहायक को पैसा देने से इनकार किया जाता है, तो उनके द्वारा आवास नहीं मिलने का धमकी दिया जाता है। अवैध वसूली से आक्रोशित लोगों ने दोषी कर्मी पर कार्रवाई करने की मांग की है। बरहाल इस तरह की मामला प्रखंड के कई पंचायत से सामने आ रही है, अब देखना होगा कि वरीय पदाधिकारी कब तक जांचोपरांत कार्रवाई करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें