Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 30 मार्च 2025

चैत्र नवरात्र दुर्गा पूजनोत्सव को लेकर निकली भव्य कलश शोभायात्रा

 चैत नवरात्र दुर्गा पूजनोत्सव को लेकर निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा





सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट

जयनगर




मधुबनी जिला के जयनगर में चैत नवरात्र दुर्गा पूजनोत्सव कलश स्थापना कर विधिविधान पूजा पाठ के साथ रविवार से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के दुर्गा मंदिरों और पिंडी स्वरूप माँ भगवती स्थान में नौ दिवसीय विशेष पूजा पाठ धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।पूजनोत्सव को लेकर क्षेत्र के छपराढ़ी कुआढ़ स्थित दुर्गा मंदिर परिसर से श्री श्री 108 श्री चैती दुर्गा पूजा समिति छपराढ़ी कुआढ़ के तत्वावधान में विधिवत बैंड बाजे जय कारे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर क्षेत्र भर्मण करते हुए पवित्र कमला नदी पहुँची। माँ कमला की विधिवत पूजा अर्चना कर जय घोष के साथ महिलाओं और युवतियों के द्वारा कलशों में जल बोझझकर कलश शोभा यात्रा  क्षेत्र भर्मण करते हुए कलश शोभायात्रा लगभग दस किलोमीटर की आवागमन की दूरी को तय कर पुनः मंदिर परिसर पहुँची। कलशों स्थापित करने को लेकर  विधिविधान के साथ पूजा अर्चना कर मंत्रोच्चारण के साथ अनुष्ठान स्थल पर कलशों को स्थापित किया गया और चैत नवरात्र की पहले दिन की पूजा पाठ और भव्य आरती का शुभारंभ पुजारियों के द्वारा किया गया। कलश शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शामिल श्रद्धालु हाथों में ध्वज लिए जय माता दी दुर्गा माता की जयकारें लगा रहे थे, जिससे क्षेत्र गुंजयमान हो रहा था। कलश शोभायात्रा में बड़ी संख्या में युवतियों और महिलाओं समेत सैकड़ो  श्रद्धालुओं ने भाग लिया। चैत नवरात्र पूजनोत्सव को लेकर क्षेत्र में भक्तिमय का माहौल हो गया हैं। समिति के द्वारा बताया गया कि छपराढ़ी में लगभग 24 वर्षो से पूजा मेला और भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर और प्रतिमाएं एवं सजावट व मेला सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र बना रहता है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन पूजा पाठ मेला का आनंद लेने पहुँचते है। शोभायात्रा में लगभग 701 कलश शामिल रहा।

पूजा समिति के अध्यक्ष विजय कुंवर, सचिव राघवेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष नरेश यादव, सदस्य आलोक कुंवर, सत्यनारायण यादव, लक्ष्मण यादव, सुनील कुमार, हर्ष सिंह समेत समिति के सदस्यों के द्वारा सफल आयोजन को लेकर सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर रहे है।

यह आयोजन पूजा समिति और  ग्रामीणों समेत अन्य श्रद्धालुओं के सहयोग से किया जा रहा है।

मौके पर राजद नेता बृज किशोर यादव, समाजसेवी वीरेंद्र यादव, जितेन्द्र कुमार भारती, थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार, सत्यनारायण यादव समेत अन्य अतिथियों ने भाग लिया।

क्षेत्र के माँ दुर्गा मंदिरों और पिंडी स्वरूप स्थापित भगवती स्थान को पूजनोत्सव और दर्शन को लेकर माँ का दरबार भव्यता से सजाया जा रहा है। दुर्गा मंदिर और घरों में चैती नवरात्र पूजनोत्सव को लेकर कमला नदी और सरोवरों से कलशों में जल बोझकर कर श्रधालु भक्त के द्वारा चैत नवरात्र पूजनोत्सव विधिविधान के साथ प्रारंभ हुआ। पूजनोत्सव को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। भक्ति में डूबे श्रद्धालु भक्तजन हर्षोल्लास धूमधाम के साथ चैत नवरात्र  पूजनोत्सव मना रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।