पंडौल सहित ज़िला के सभी राजस्व कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 05:03:2025
सम्पूर्ण बिहार के राजस्व कर्मचारियों ने पटना के गर्दनीबाग मेंपिछले महीने एकदिवसीय धरना देकर अपनी 17 सूत्री माँगों की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया है । राजस्व कर्मचारियों ने अपनी माँगों को लेकर राजस्व एवं भूमिसुधार मंत्री से लेकर सभी पदाधिकारियों को समय-समय पर ज्ञापन देकर उन सबसे अपनी माँगों को मनवाने का प्रयास किया था । किन्तु, राज्य सरकार ने इनकी माँगों पर कभी गम्भीरता से ध्यान नहीं दिया । फलतः बिहार राजस्व कर्मचारी संघ (गोपगुट) के आह्वान पर सभी अंचलों के राजस्व कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं । मधुबनी के पंडौल अंचल कार्यालय में सभी नवनियुक्त राजस्व कर्मचारी अपनी 17 सूत्री माँगों को लेकर राज्य सरकार के विरुद्ध काला पट्टी लगाकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं । नवदीप कुमार, किशन कुमार सहनी, राजेश कुमार, प्रवीण कुमार, शादान रफी, रवि कुमार,नरेंद्र कुमार शर्मा, सुबोध कुमार पासवान, रेखा कुमारी एवं सुभाषिनी कुमारी - पंडौल अंचल के सभी राजस्व कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे दिखे । सभी कर्मचारियों ने एक स्वर से कहा कि हमारी इच्छा कभी नहीं रही कि हड़ताल पर जाकर काम रोकें, किन्तु सरकार ने जब हमारी माँगें नहीं सुनी, तो बाध्य होकर धरना पर बैठना पड़ा है ।
गौरतलब है कि ज़मीन के दाखिल-खारिज करने सहित कई महत्त्वपूर्ण काम इन राजस्व कर्मचारियों के जिम्मे रहता है और इनलोगों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना देने से भूस्वामियों को तो परेशानी होगी ही, साथ ही सरकार को भी राजस्व की ससमय प्राप्ति में बाधा आएगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें