जयनगर में अलविदा जुम्मे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न
रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत
जयनगर
रमजान के अलविदा जुमा की नमाज पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण माहौल में सकुशल संपन्न हुई। इस दौरान मुसलमानों भाइयों ने मुल्क और कौम की तरक्की के लिए दुआ की।शुक्रवार सुबह से ही जयनगर प्रखण्ड की बिभिन्न मस्जिदों में अलविदा जुमा की नमाज के लिए रोजोदारों का आना शुरू हो गया था। जैसे-जैसे दोपहर होती गई वैसे-वैसे मस्जिद में नामजियों की भीड़ बढ़ती गई। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात की गई थी। रमजान के महीने में अलविदा जुमे की नमाज का विशेष महत्व होता है। इस दिन बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा करते हैं।स्थानीय लोगों और मस्जिद प्रबंधन समितियों ने प्रशासन का पूरा सहयोग किया। नमाजियों ने भी अनुशासन का परिचय दिया। नमाज के बाद सभी शांतिपूर्वक अपने घरों को लौट गए।नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ आने वाली ईद के पर्व की तैयारियां शुरू कर दीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें