हिंदू नव वर्ष के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने निकाला भव्य बाइक शोभायात्रा
* जय श्री राम भारत माता की जय के जय जय कर से गूंज पूरा शहर
रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत
दरभंगा
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल जिला इकाई,दरभंगा के संयुक्त तत्वाधान में वर्ष पति पदा विक्रम संवत 2082 चैत शुक्ल हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में विश्व हिंदू परिषद के सह जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर की अध्यक्षता में कार्यक्रम के संयोजक पंकज वाड़ी, सह संयोजक बजरंग दल सुमित कुमार राय के संयुक्त नेतृत्व में और प्रांत गौ रक्षा विभाग के अध्यक्ष विजय झा, प्रांत के गौ रक्षा विभाग के ट्रस्ट के संरक्षक डॉ मृदुल कुमार शुक्ला, विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष शशि नाथ दास, प्रांत सेवा प्रमुख अभय मिश्रा, जिला अध्यक्ष डॉक्टर जी.एन. लाल, जिला उपाध्यक्ष विपिन दास, जिला मंत्री रिंकू झा, सह जिला मंत्री मुकेश दास, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कारवां राजीव झा, विनय गोस्वामी के संरक्षण में दरभंगा के प्रसिद्ध कर्पूरी चौक मेडिकल ग्राउंड से हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में भव्य और दिव्य बाइक शोभायात्रा निकाली गई।
इस शोभायात्रा में दरभंगा के संपूर्ण सनातनी सम्मिलित हुए, जिसमें सभी राजनीतिक दल एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक संगठन के कार्यकर्ता इस यात्रा में सम्मिलित हुए। इस यात्रा में लोग अपने गाड़ी में भगवा ध्वज लगाकर कंधे पर भगवा वस्त्र और माथे पर रक्त चंदन लगाकर सम्मिलित हुए। इस मौके पर राम भक्त जय श्री राम, भारत माता की जय घोष से पूरा दरभंगा गूंज उठा। वही यह यात्रा का शुभारंभ कर्पूरी चौक के मैदान से लहरियासराय टावर-हाजमा चौराहा-दारू भट्टी-लाइट हाउस-नाका नंबर6-विक्रमपुर-मौला गंज-नाका नंबर5-जेपी चौक-सुभाष चौक-दरभंगा टावर-भगत सिंह चौक-आयकर चौराहा-डेन मी रोड-स्टेशन रोड-दोनार रोड होते हुए पुनः कर्पूरी चौक के प्रांगण में यात्रा को विराम दिया गया।
इस मौके पर भारत माता की झांकियां व गाजे-बाजे के साथ रथ सजाकर राम भक्त निकले। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाधि शशिनाथ दास ने सभी देशवासियों को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिंदू समाज संपूर्ण रूप से अपने धर्म और ग्रंथ की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। कई जगह से धर्म विरोधियों के द्वारा सनातन धर्म की अस्तित्व को दबाया गया, परंतु सनातन धर्म के पद्धति और संस्कृति को अब संघ और संगठन के लोग उजागर कर रहे हैं, जिसे सनातनियों की सारी चीज की जानकारियां होती है। यह चैत मास, जो हम लोग का हिंदू नव वर्ष है। इस हिंदू नव वर्ष के प्रथम दिन राष्ट्रीय संघ सेवक संघ के संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार जी का जन्म हुआ था और इसी दिन राज्य अभिषेक भी प्रभु श्री रामचंद्र जी का हुआ था। साथ ही चैती दुर्गा मां का प्रथम पूजा चैत्र मास के प्रथम दिन से ही प्रारंभ हो जाती है। कलश स्थापना के रूप में यह सब सारी सनातन धर्म में मनाए जाने वाले उत्सव का प्रारंभ हो जाता है।
इस मौके पर कार्यक्रम में आदित्य नारायण मन्ना, वार्ड पार्षद पति विकास, विजय देव, विजय शाह, दिनेश कुमार, चेतन बड़ी, बम बम उर्फ राजेश शेखर साहनी, अभिषेक रंजन, विजय सहनी, राजीव रंजन, राधे कृष्ण बिहारी, विकी, आदित्य, भगवाधारी चंदन वर्मा, गौरव, सुमन, प्रदीप सिंह, प्रभास, आनंद झा, आदित्य राज, विशाल कुमार, सुभाष शर्मा, विकास कुमार साहनी, विक्की पासवान, दीपू राम, रोशन कुमार, संतोष भगत, राकेश कुमार सिंह, श्वेता मिश्रा, जितेंद्र कुमार, कुणाल कुमार, उमेश रावत, भगवान लाल ठाकुर, आशुतोष कुमार, विजय साहनी, अलका जी, वीणा जी, मनोज झा, एवं सभी सनातनी एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी सभी शोभायात्रा में उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें