नमामि गंगे कार्यक्रम अंतर्गत एनसीसी कैडेटों की जबर्दस्त भागीदारी : पेंटिंग, नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता रैली एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 29:03:2025
मधुबनी : नदियों की सफाई एवं जल स्रोतों के संरक्षण को लेकर मधुबनी में नमामि गंगे कार्यक्रम का आयोजन किया गया । डीआरडीए परिसर में उपविकास आयुक्त दीपेश कुमार ने हरी झंडी दिखलाकर 34 बिहार बटालियन एनसीसी के कैडेटों की रैली को रवाना किया । इस अवसर पर एएनओ डॉ. एस.एन.के.शर्मा, मो.शमशीर, विकास शाखा के प्रभारी पदाधिकारी रूपेश कुमार, जिला परियोजना पदाधिकारी, नमामि गंगे, आनंद अंकित उपस्थित थे । एनसीसी कैडेटों ने रेलवे स्टेशन, काली मन्दिर, टाउन हॉल में नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन किया । विकास भवन से गंगासागर तालाब तक स्वच्छता रैली निकाली गई । विकास भवन सभागार में कैडेटों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें राहुल कुमार रंजन को प्रथम, दीपक कुमार मुखिया को द्वितीय, राजा कुमार को तृतीय एवं काजल कुमारी को चतुर्थ पुरस्कार प्रदान किया गया । इस सम्पूर्ण कार्यक्रम को कमांड करने के लिए सीनियर अंडर अफसर मो.यूसुफ को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मधुबनी के वाट्सन स्कून, सूरी स्कूल, एलएनजे कॉलेज, झंझारपुर एवं डी. बी.कॉलेज, जयनगर के एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें