राजद नेता ब्रज किशोर यादव ने दावत-ए-इफ्तार का किया आयोजन
* रोजेदारों की उमड़ी भीड़,गंगा-जमुनी तहजीब का संदेश
रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत
मधुबनी
मधुबनी जिले के खजौली विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह राजद नेता ब्रज किशोर यादव के द्वारा मधुबनी जिला के खजौली प्रखण्ड के फुलचनिया चौक रसीदपुर में गुरुवार को भव्य दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।
इस मौके पर रोजेदारों, जनप्रतिनिधियों व बड़ी संख्या में लोग दावत ए इफ्तार में शामिल होकर सदियों से कायम गंगा जमुना तहजीब की मिसाल कायम की। इफ्तार पार्टी में सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का अद्भुत नजारा देखने को मिला।
मौके पर पूर्व विधायक प्रत्याशी सह राजद नेता ब्रज किशोर यादव ने कहा कि इफ्तार पार्टी का आयोजन समाज में आपसी भाईचारा और सद्भाव बढ़ाने का एक माध्यम भी है।
इस इफ्तार पार्टी में पूर्व जिला अध्यक्ष फूल हशन अंसारी,युवा राजद के प्रदेश महासचिव इंजीनियर धर्मेंद्र यादव,जिला महासचिव गंगा प्रसाद चौधरी,जामुन चौधरी,मोहम्मद मुबारक,
मो. तारा बाबू ,मोहम्मद कलाम, मोहम्मद गुफरान शाहीन,मोहम्मद आशिक अली मोहम्मद उमर अली,पूर्व मुखिया मोहम्मद छेदी,पूर्व मुखिया मोहम्मद कादिर,जाकिर मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद जाकिर,मोहम्मद फिरोज आलम, मोहम्मद इंतखा आलम, मोहम्मद मुर्तजा अली,मोहम्मद शफीक अली कई गणमान्य लोग, पार्टी कार्यकर्ता और विभिन्न समुदायों के नागरिक शामिल हुए।सभी ने सामूहिक रूप से रोजा खोलकर एक-दूसरे के प्रति सम्मान और सहयोग की भावना व्यक्त की। कार्यक्रम के अंत में पूर्व विधायक प्रत्याशी सह राजद नेता ब्रज किशोर यादव ने सभी को रमज़ान की मुबारकबाद दी और समाज में शांति व एकता बनाए रखने की अपील की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें