पंडौल एवं सकरी थाना द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 13:03:2025
पंडौल : होली के अवसर पर हुड़दंगियों के बीच खौफ पैदा करने एवं आम जनता में शान्ति-सुव्यवस्था कायम रखने का संदेश देने के लिए पंडौल एवं सकरी थाना के द्वारा संयुक्त रूप से पंडौल बाजार, शेखपुर गंज, कर्पूरी चौक एवं सकरी थानाक्षेत्र के सकरी बाजार, तारसराय, मोकरमपुर में एरिया डोमिनेशन/ फ्लैग मार्च आयोजित की गई । इस फ्लैग मार्च के दौरान मजिस्ट्रेट के रूप में पंडौल के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार राय पुलिस पदाधिकारियों के साथ चल रहे थे । पंडौल थानाध्यक्ष मो.नदीम ने बताया कि होली रंगों का त्यौहार है । सबको आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार का आनंद लेना चाहिए । किन्तु, इस अवसर पर अगर कोई भी असामाजिक तत्त्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो हमारी पूरी पुलिस टीम उससे कड़ाई से निपटेगी । इस अवसर पर सकरी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, पंडौल थाना की अपर थानाध्यक्ष पुअनि माया कुमारी, अणिमा राज सहित सभी पदाधिकारी एवं पुलिस बल उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें