सरकार के लिखित आश्वासन के बाद काम पर लौटे राजस्व कर्मचारी
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 17:03:2025
बिहार सरकार के विशेष सचिव अरुण कुमार सिंह ने विगत 11:03:2025 को बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ के महासचिव को पत्र लिखकर यह आश्वासन दिया था कि राजस्व कर्मचारियों के 17 सूत्री माँगों के समर्थन में जो अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है, उसपर राज्य सरकार संवेदनशीलता से विचार कर रही है । इस आलोक में हड़ताल वापस लिया जाए । सरकार द्वारा इस लिखित आश्वासन के बाद और होली की छुट्टी समाप्त होने पर बिहार के राजस्व कर्मचारी सोमवार से अपने काम पर लौट रहे हैं । राजस्व कर्मचारियों ने बताया कि सरकार से सहयोग की अपेक्षा एवं माँगों की पूर्त्ति के लिए सकारात्मक पत्र मिलने पर हमलोग काम पर लौट रहे हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें