जदयू राज्य सचिव मंजू राय के आवास पर होली मिलन समारोह
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
13:03:2025
मधुबनी : जनता दल यूनाइटेड के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश सचिव मंजू राय के लदनियां प्रखण्ड अंतर्गत बेलाही पंचायत के गाढ़ा गाँव स्थित आवास पर महिलाओं द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया । जदयू की कार्यकर्त्रियों के साथ सचिव मंजू राय ने रंग-गुलाल लगाकर रंगोत्सव होली की शुभकामनाएं दी । मंजू राय बोली कि होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है । हम सबको इस अवसर पर आपसी मतभेद भुलाकर एक हो जाना चाहिए औऱ देश-प्रदेश को समुन्नत बनाने के बारे में सोचना चाहिए । भारत आज एक उन्नत देश बन रहा है । अपने देश और राज्य को ज्यादा खुशहाल बनाने के लिए समाज के हर वर्ग को मिलकर आगे बढ़ना चाहिए । होली का त्यौहार हम सबको खुशी और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए ।
होली के इस खुशनुमा माहौल में मंजू राय के आवास पर शांति देवी (आंगनबाडी सेविका), किरण देवी, नूतन देवी, सीता देवी, घुरनी देवी, खुशबू देवी, माला राय,गीता देवी,मोहनी देवी, रूपा देवी, हीरा देवी सहित कई नेत्रियाँ एवं अन्य महिलाएँ उपस्थित थी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें