चांदी के सिक्के की उछाल के साथ बेनीपट्टी ने मारी बाजी
LCC क्रिकेट टूर्नामेंट में 05 विकेट से फाइनल मैच जीती बेनीपट्टी
रिपोर्ट : गौरव (खुटौना)
मधुबनी : लक्ष्मी नारायण जनता +2 उच्च विद्यालय के मैदान में विगत 23 फरवरी से आयोजित LCC क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को मेजबान टीम लौकहा और बेनीपट्टी के बीच खेला गया।
सुबह अंपायर अविनाश सिन्हा के द्वारा चांदी के सिक्के को उछाल कर टॉस कराया गया। लौकहा के कप्तान अमित बाबा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। परिणाम के रूप में उनकी टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और मात्र 125 के स्कोर पर 17.3 ओवर में ऑल आउट हो गई।
जवाब में उतरी बेनीपट्टी की टीम ने मात्र 13.4 ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की और फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया।
विजेता टीम के कप्तान गोलू कुमार को स्थानीय लौकहा के मुखिया संजीव कुमार साह के द्वारा नगद 21000 रुपए का पुरस्कार देते हुए विजेता कप ट्रॉफी और शील्ड प्रदान किया गया। वहीं उपविजेता टीम को राजा राम पंजियार के द्वारा 15000 नगद एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया।
हजारों की संख्या में इस मैच को देखने पहुंचे दर्शकों ने कॉमेंटेटर तरुण सिंहा के साथ रोमांचक मुकाबले का आनंद लिया।
इस मौके पर मुखिया संजीव कुमार ने आगामी 2026 का टूर्नामेंट ड्यूज बॉल से कराने का वादा करते हुए इस खेल मैदान को भी बेहतर बनाने का आश्वासन दिया।
अंतिम मैच के पुरस्कार वितरण समारोह में जिप सदस्य चंद्र भूषण साह, नीलम यादव, पूर्व मुखिया राजेंद्र ठाकुर, सरपंच रॉबिन प्रसाद, LCC के अध्यक्ष राजकुमार नायक समेत अन्य गणमान्य अतिथि, LCC के कार्यकर्ता एवं आम दर्शक मौजूद रहे। मंच पर मौजूद सभी अतिथियों को मिथिला पाग व दोपटा से सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें