नगर पंचायत की विशेष बैठक में 44 करोड़ 43 लाख 61 हजार के बजट पर लगी मुहर
रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत
जयनगर
मधुबनी जिले के जयनगर में नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में में शनिवार को बजट को लेकर सामान्य बोर्ड की विशेष बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने की। बैठक में नगर के विकास के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में 44 करोड़ 43 लाख 61 हजार 878 रूपए का बजट सर्वसम्मति से पास किया गया। मुख्य पार्षद ने बताया कि नगर पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए 44 करोड़ 43 लाख 61हजार 878 रूपए का बजट पास किया गया है। इस साल का बजट पिछले साल की तुलना में आधा है।
इस मौके पर ईओ कुमारी हिमानी,उपमुख्य पार्षद माला देवी,वार्ड पार्षद राधा देवी,हनुमान मोर,शिवजी पासवान,मोहन राय,सुर्यनारायण ठाकुर, बिनोद शर्मा,रामबाबू पासवान,रामाशीष साह,नरेश राम,रीना गुप्ता,मंगली देवी, मंजुला देवी,मीना देवी,प्रधान लिपिक मोहन कुमार उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें