राजस्व कर्मचारी जाएँगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 02:03:2025
आगामी 4 मार्च से पूरे बिहार के राजस्व कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएँगे । बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ (गोपगुट) के द्वारा आह्वान किया गया है कि राज्य सरकार को जगाने के लिए नौ फरबरी को गर्दनीबाग में धरना दिया गया था । किंतु, उसका कोई नतीजा सामने नहीं आया । फलतः सभी राजस्व कर्मचारी अपनी सत्रह सूत्री माँगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठें । उसी आह्वान पर बिहार के सभी ज़िले के राजस्व कर्मचारियों द्वारा 4 मार्च से हड़ताल किया जाएगा ।
राजस्व कर्मचारियों ने कहा कि जबतक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, हड़ताल जारी रहेगा । उनलोगों की कुछ प्रमुख मांगें हैं - राजस्व कर्मचारियों को गृह ज़िला में पदस्थापित किया जाए, कार्य योग्यता के आधार पर वेतनमान 1900 के स्थान पर 2800 किया जाए, बायोमेट्रिक प्रणाली से उपस्थिति दर्ज कराने से मुक्त किया जाए, सभी पंचायतों के लिए राजस्व कर्मचारियों के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए, राजस्व कर्मचारियों के लिए सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित किया जाए ।
कई राजस्व कर्मचारियों ने बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री से लेकर सभी वरीय पदाधिकारियों को बार-बार राजस्व कर्मचारियों ने अपनी माँगों के बारे में बताया था , किन्तु कर्मचारियों के हित में अबतक सरकार और विभाग पूरी तरह उदासीन है । अन्ततः अपनी माँगों को मनवाने के लिए उन्हें 4 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना पड़ रहा है । इसका विपरीत प्रभाव भूस्वामियों के साथ ही राजस्व संग्रहण पर भी पड़ेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें