एनसीसी "बी"सर्टिफिकेट की परीक्षा आयोजित
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 09:03:2025
एनसीसी महानिदेशालय के निर्देश पर 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी के द्वारा "बी"सर्टिफिकेट की परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर, रांटी में आयोजित की गई । इस परीक्षा में पूरी बटालियन के 95 कैडेट शामिल हुए । परीक्षा में कदाचार रोकने हेतु लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही थी जिसपर मुजफ्फरपुर एवं पटना से उच्चाधिकारीगण नज़र रख रहे थे । 8 बिहार बटालियन एनसीसी दरभंगा के
कमांडिंग अफसर कर्नल राजेन्द्र सिंह रावत मुख्य परीक्षक के रूप में अपनी निगरानी में परीक्षा संचालित करवा रहे थे । कर्नल रावत ने बताया कि कैडेटों द्वारा लिखित एवं प्रायोगिक परीक्षा दी जा रही है, जिसमें ड्रिल, शस्त्र प्रशिक्षण, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, स्वास्थ्य एवं सफाई, व्यक्तित्व एवं नेतृत्त्व विकास, राष्ट्रीय एकता, सामाजिक जागरूकता, आपदा प्रबंधन एवं संचार से जुड़े प्रश्न शामिल हैं । उन्होंने कहा कि बी सर्टिफिकेट की परीक्षा में अच्छा ग्रेड लाने पर कैडेट "सी" सर्टिफिकेट की परीक्षा में बैठने के काबिल बनेंगे और सेना में भर्त्ती होने के दौरान इसका लाभ मिलता है ।
इस परीक्षा की पूरी प्रक्रिया के सफल संचालन में ले.अभिजीत कुमार, थर्ड अफसर सूरज सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार सुनील कुमार, सूबेदार कुलदीप राज, नायब सूबेदार रामलाल, बीएचएम तुलाराम नेवार, हवलदार अखिलेश कुमार पटेल, मंगेश कुमार, कुन्दन थापा, समीर थापा, पर्वत कुमार,नायक कुन्दन कुमार, जीसीआई कुमारी निधि, अरविन्द कुमार एवं लश्कर अशोक कुमार सम्मिलित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें