दो हथियार तस्कर गिरफ्तार : बाइक, मोबाइल और हथियार बरामद
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
दिनांक–22.02.2025
दिनांक-21.02.2025 को समय करीब 20ः00 बजे पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार योगिया धौरीपुल पर वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाईकिल यमहा पर सवार दो व्यक्ति जो संदिग्ध अवस्था के लगें, जिन्हे रोकने का ईशारा किया गया तो पुलिस बल को देखकर भागने की कोशिश किया, जिसे चेकिंग में तैनात पुलिसकर्मी के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया। तलाशी के क्रम में दोनों से बारी-बारी नाम पता पूछने पर अपना नाम 01. महेश सिंह उम्र 27 वर्ष पिता बिहारी सिंह सा०-औरही, थाना-बाबूबरही, जिला-मधुबनी जिनके दाहिने कमर से एक देशी कट्टा एवं 02. उमेश मुखिया उम्र 26 वर्ष पिता सूबे मुखिया सा०-कविलाशा थाना-लदनियाँ जिला-मधुबनी के दाहिने कमर से एक देशी सिक्सर (रिवॉल्वर) बरामद किया गया। हथियार के बारे में पूछने पर दोनों ने बताया कि यह हथियार नेपाल से लाकर इंडिया में बिक्री करते हैं । इस संदर्भ में लदनियां थाना कांड सं0-56/25 दि०-22.02.25 धारा-25 (1-बी)ए/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम और पताः-
01. महेश सिंह, उम्र-27 वर्ष, पिता-बिहारी सिंह, सा०-औरही, थाना-बाबूबरही, जिला-मधुबनी।
02. उमेश मुखिया, उम्र-26 वर्ष, पिता-सूबे मुखिया, सा०-कविलाशा, थाना-लदनियां, जिला-मधुबनी।
सामानों की बरामदगी -
01. देशी कट्टा- 01
02. सिक्सर (रिवाल्वर)- 01
03. मोटरसाईकिल- 01
04. मोबाईल- 03
गिरफ्तार व्यक्ति महेश सिंह का आपराधिक इतिहासः-
01. लदनियाँ थाना कांड सं0-210/23, दिनांक-01.08.23 धारा-143/341/323/324/379/307/504/506/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
02. लदनियाँ थाना कांड सं0-11/20, दिनांक-23.01.2020 धारा-272/273/414/ 34 भा०द०वि० एवं 30 (ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधि० 2016।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें