Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 22 फ़रवरी 2025

गौरैया संरक्षण में युवाओं की भूमिका अहम : संजय कुमार

 पटना कॉलेज में दो दिवसीय गौरैया संरक्षण ड्राइव हुआ संपन्न



गौरैया संरक्षण में युवाओं की भूमिका अहम् : संजय




पटना :- 22:02:2025

 


पटना कॉलेज के ‘इको क्लब तथा आईक्यूएसई’ के संयुक्त तत्वावधान में तथा एनवायरनमेंट वारियर्स के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय गौरैया संरक्षण जागरूकता ड्राइव शनिवार(22-2-2025) को ‘गौरैया संरक्षण क्यों’ चर्चा और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के साथ संपन्न।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह वक्ता केन्द्रीय संचार ब्यूरो,सीबीसी,पटना के उपनिदेशक और गौरैयाविद संजय कुमार ने गौरैया संरक्षण क्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि मानव व्यवहार की वजह से बचपन की साथी और किसान मित्र गौरैया घर-आंगन से रूठ कर कहीं चली गयी। गौरैया की घर वापसी में आम भागीदारी के साथ-साथ युवाओं की भूमिका अहम् है। उन्होंने गौरैया के शहर-गाँव से गायब होने के कई कारण बतायें और कहा कि दाना-पानी रखने, बॉक्स(घोंसला)-पेड़ लगाने और थोडा सा प्यार देने से गौरैया की घर वापसी में मदद मिलेगी। उन्होंने गौरैया की संख्या में कमी के पीछे जलवायु परिवर्तन को भी एक कारण बताया।

मौके पर पटना कॉलेज के प्राचार्य प्रो.डॉ संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि गौरैया हमारे घर की पक्षी है,हमारा जीवन इससे जुडा है, ऐसे में इसका रूठ कर जाना गंभीर मसला है।  हमसब को मिल कर प्रयत्न कर उसे वापस होगा है। दो दिवसीय गौरैया संरक्षण ड्राइव के "हमारे आसपास के पक्षी" विषय पर क्विज़,"गौरैया संरक्षण के लिए हमारे कदम" विषय पर चित्रकारी और रंगोली प्रतियोगिता विजेताओं को कार्यक्रम के समापन समारोह में पुरस्कृत किया गया।

अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नकी अहमद जॉन ने कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. स्नेहलता कुसुम इको क्लब कोडिनेटर ने किया। मौके पर प्रो. किरण कुमारी आईक्यूएसई कोडिनेटर, डॉ. अभिनाश कुमार इतिहास विभागाध्यक्ष, डॉ. सुमन कुमारी फ़ारसी विभागाध्यक्ष, डॉ. अर्चना राजनीतिकशास्त्र विभागाध्यक्ष, डॉ प्रेम शंकर झा सांख्यकी विभागाध्यक्ष, डॉ. दीपेंद्र कुमार आर्य संस्कृति विभागाध्यक्ष, डॉ. शबनम अरबी विभागाध्यक्ष, डॉ. नेहा सिन्हा हिंदी विभागाध्यक्ष, डॉ. सिद्धार्थ भारद्वाज अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष, डॉ. वी के दास, अर्थशास्त्रडॉ ऋचा, अंग्रेजी साथ ही एनवायरनमेंट वारियर्स के निशांत रंजन, नवनीत निगम,

 

ऋषिकांत आर्य, आदित्य कुमार, प्रभात कुमार कार्यक्रम में उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।