अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने किया जैविक खाद का निरीक्षण
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
28:02:2025
अररिया : अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अररिया सुधांशु कुमार के द्वारा मझुवा पश्चिम पंचायत के इंद्रपुर ग्राम में किसान ललन यादव,कुंदन यादव,श्यामानंद यादव,अरविंद यादव, एवं सौरव कुमार के द्वारा जैविक प्रोत्साहन योजना अंतर्गत निर्मित जैविक खाद का निरीक्षण किया गया एवं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अररिया द्वारा किसानों को आवश्यक सुझाव के साथ साथ जैविक खेती करने को प्रोत्साहित किया गया। मौके पर कृषि समन्वयक बलराम कुमार ने बताया कि स्वीकृति पत्र मिलने के बाद किसानों द्वारा पक्का बर्मी खाद बनाया गया, जिसका सत्यापन आज अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अररिया के द्वारा किया गया है । अब जल्द ही अनुदान की राशि किसानों के डीबीटी खाते में भेजी जाएगी। मौके पर कृषि समन्वयक बलराम कुमार,किसान सलाहकार निखिल भारती,किसान सौरव कुमार ,ललन यादव,नीतीश यादव,सुनील यादव, घूरन यादव,सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें