बिहार पुलिस सप्ताह के दौरान पुलिसकर्मियों ने सदर अस्पताल में किया रक्तदान
जरूरतमंदों को ससमय रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को रक्तदान जरूरी: एसपी
-स्वैच्छिक समूह, सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं को रक्तदान के प्रति दिखानी होगी दिलचस्पी
मधुबनी : 27 फरवरी
स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में पुलिसकर्मियों ने एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में बिहार पुलिस के अधिकारी समेत कई कर्मियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। शिविर में 40 यूनिट ब्लड संग्रह का लक्ष्य रखा गया था रक्तदान शिविर का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार, सिविल सर्जन डॉ.हरेंद्र कुमार व डॉ कुणाल कौशल ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. मौके पर एसपी ने रक्तवीरों की हौसला अफजाई की एवं रक्तदान का महत्व बताते हुए कहा कि रक्तदान जीवन बचाने का काम करता है। सभी को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने ब्लड बैंक में रक्तदाताओं की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया. एसपी ने बताया जिले में बिहार पुलिस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसका मुख्य उद्देश्य पुलिस और पब्लिक के बीच समन्वय को मजबूत करना है इसी क्रम में आज पुलिसकर्मियों के द्वारा सुरक्षित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.
समाज सेवा में बिहार पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका :
पुलिस अधीक्षक ने बताया रक्तदान महादान माना जाता है और बिहार पुलिस ने न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने में अग्रणी है बल्कि समाज सेवा में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है इस रक्तदान अभियान का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना है बिहार पुलिस के इस प्रयास से समाज में एक सकारात्मक संदेश गया है. और यह अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करेगा.
मिथक को तोड़कर बेफिक्र होकर रक्तदान करें:
सिविल सर्जन डॉक्टर हरेंद्र कुमार ने अपील करते हुए कहा कि सभी युवाओं को रक्तदान में ज्यादा से ज्यादा संख्या में हिस्सा लेना चाहिए। रक्तदान महादान की श्रेणी में आता है। रक्तदान
करने से जरूरतमंद की मदद तो, होती है । साथ ही रक्तदाता कार्ड प्राप्त करने से भविष्य में अपने या परिवार के लिए भी जरूरत पड़ने पर आसानी से रक्त प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से कमजोरी आती है, इस मिथक को तोड़कर बेफिक्र होकर रक्तदान करें, क्योंकि रक्तदान से रक्तदाता को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। रक्तदान करने से जरूरतमंद की मदद तो होती है।
उपयोगी साबित हो रहा है ब्लड बैंक का संचालन :
ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर कुणाल कौशल ने कहा कि सदर अस्पताल में ब्लड बैंक का संचालन आम जिलावासियों के लिये लाभकारी साबित हो रहा है। दुर्घटना के गंभीर मामले, जटिल प्रसव, ऑपरेशन सहित अन्य मामलों में समय पर रक्त उपलब्ध होने से मरीजों की जान बचाना संभव हो सका है। खासकर थैलीसिमिया के मरीज जिनके शरीर में खून नहीं बनते हैं उनके लिये जिले में ब्लड बैंक की स्थापना एक वरदान साबित हुई है।
मौके पर रक्तदान शिविर मे ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. कुणाल कौशल, अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद, लेखपाल मनीष कुमार, विश्वजीत सहित कई पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें