मां अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के माध्यम से राजयसभा सांसद संजय यादव के जन्मदिन पर विधानसभा प्रत्याशी ब्रज किशोर यादव ने कराया गरीबों को भोजन
रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत
जयनगर
मधुबनी जिले के जयनगर रेलवे स्टेशन के सामने पुराना नगर पंचायत कार्यालय परिसर मे लंगर लगा कर गर्म व पौष्टीक भोजन बैरा निवासी खजौली विधानसभा के भावी विधायक प्रत्याशी सह समाजसेवी सह राजद नेता ब्रज किशोर यादव ने राजद से राज्यसभा सांसद संजय यादव के जन्मदिन के अवसर पर भोजन करवाया। साथ ही इन्हीं गरीब-गुरबों के बीच केक भी काटा और इन सभी को खिलाया।
जरूरतमंद को भोजन कराना और उसकी सेवा करना जीवन का सबसे बड़ा पुण्य होता है। इस कार्य के लिए हर व्यक्ति आगे होता है, ताकि कोई व्यक्ति भूखा ना सोए। इसी उद्देश्य से मधुबनी जिले के जयनगर में माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गई। माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन का उद्देश्य है कि जयनगर शहर में कोई भी व्यक्ति भोजन के लिए दर-दर न भटके। हर जरूरतमंद को भोजन मिल पाए। जयनगर के युवाओं ने व्यवसायी सह समाजसेवी भाई अमित कुमार राउत के नेतृत्व मे पाँच वर्ष पहले कोरोना संकट के समय माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की शुरुआत की थी। लेकिन, अब धीरे-धीरे इस माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन ने पिछले 1701 दिनों से अनवरत जरूरतमंदों के लिए जयनगर में लंगर लगाकर नि:शुल्क भोजन प्रतिदिन करवा रहे है। माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के जरिए गरीब भूखे लोगों को गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराए जाते हैं। कोरोना संकट में शुरू हुआ माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन अब हर गरीब और असहाय लोगों की भूख मिटा रहा है। अब माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की ओर से नई पहल करते हुए शहर के लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जन्मदिन हो या पुण्यतिथि लोगों से अपील की जा रही है कि व्यर्थ खर्चा करने के बजाय आप इन जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करें। लोग भी इनकी मदद के लिए आगे आए हैं।
इसी कड़ी में खजौली विधानसभा के भावी विधायक प्रत्याशी सह समाजसेवी सह राजद नेता ब्रज किशोर यादव ने राजद से राज्यसभा सांसद संजय यादव के जन्मदिन के अवसर पर गरीब,असहाय,विकलांग,जरूरतमंद लोगों के बीच निःशुल्क भोजन वितरण किया गया, साथ ही इन्हीं गरीब लोगों के बीच केक भी काटा गया।
इस मौके पर राजद के दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें