एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा पर भारी मात्रा में गांजा सहित तस्कर को किया गिरफ्तार : मोटरसाइकिल जब्त
सुमित कुमार राउत
मधुबनी : 17:01:2025
मधुबनी जिले के भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी,सशस्त्र सीमा बल,जयनगर के कार्यक्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा चौकी हरने के जिम्मेवारी के इलाके में सशस्त्र सीमा बल के जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली है।
इलाके में लगातार हो रही गांजे एवं अन्य सामान की तस्करी के क्रम को रोकने के लिए वाहिनी की आसूचना शाखा की गुप्त सूचना के आधार पर गोविंद सिंह भंडारी कमांडेंट के मार्गदर्शन में समवाय प्रभारी निरीक्षक करनैल चंद की अगुआई में अन्य पाँच जवानों के साथ पेट्रोलिंग के दौरान घात लगाकर की गई कार्यवाही में भारतीय-नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या-279/17 से लगभग 9.2 किलोमीटर भारतीय क्षेत्र में 10.100 किलोग्राम गांजा को बरामद कर जब्त किया गया है। गिरफ्तार तस्कर का नाम-जिम्मेदार मुखिया,उम्र-28 वर्ष,गांव-वीरता,पुलिस स्टेशन-भोरवा,जिला-धनुषा(नेपाल) एवं जब्त मोटरसाइकिल का पंजीकरण संख्या-बीआर32बी-2139 पर गांजे को लादकर नेपाल से भारत ला रहा था, एसएसबी के पहले से ही मुस्तैद जवानों द्वारा उसकी चेकिंग की, तो उसके पास से 10.100 किलोग्राम गांजे को बरामद कर जब्त किया गया।
जब्त की गई 10.100 किलोग्राम गांजा, बरामद मोटरसाइकिल एवं गिरफ्तार तस्कर को अग्रिम कार्यवाही हेतु हरलाखी थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल लगातार अभियान चला रही है। आने वाले समय में भी इसी प्रकार अभियान चलाकर सीमा पर होने वाली अवैध गतिविधियों को रोका जाएगा।
इस बाबत गोविंद सिंह भंडारी,कमांडेंट, 48वीं वाहिनी,जयनगर ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये विशेष अभियान के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है, ताकि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जा सके, साथ ही साथ देश की सुरक्षा और अखंडता को बनाए रखने के लिए जो भी आवश्यक होगा वह प्रत्येक प्रयास किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें