Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, 5 January 2025

मधुबनी में CATC-16 NCC कैम्प का आयोजन

 मधुबनी में CATC-16 NCC कैम्प का आयोजन 





न्यूज़ डेस्क : मधुबनी 

05:01:2025



34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी के तत्त्वावधान  में सीएटीसी - 16 कैम्प का भव्य आगाज़ आर.के.कॉलेज में हुआ । इस कैम्प में 34 बिहार बटालियन के साथ 7 बिहार बटालियन एनसीसी, छपरा के भी कैडेट पहुँचे हैं । ओपनिंग एड्रेस में कैम्प कमान्डेंट कर्नल नितिन झा ने आगत अफसरों और कैडेटों को कैम्प के नियम-कानून और दिए जानेवाले प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी । कुल 325 कैडेट इस कैम्प में प्रशिक्षित होने पहुँचे हैं । एनसीसी की आगामी 'ए', 'बी' और 'सी' सर्टिफिकेट की परीक्षाओं के लिए ड्रिल, मैप रीडिंग और .22 राइफल चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है । गेस्ट लेक्चर का आयोजन भी किया जा रहा है । इस कड़ी में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के प्रोफेसर डॉ. कमलानंद झा ने कैडेटों को "आओ, मिलकर बचाएँ" विषय पर संबोधित किया । इसी प्रकार, कैप्टेन मनोज कुमार चौधरी ने "नागरिक सुरक्षा, संगठन और कर्त्तव्य" विषय पर कैडेटों को व्याख्यान दिया । डॉ. अभिषेक कुमार ने मधुबनी पेंटिंग के इतिहास पर कैडेटों के समक्ष अपना महत्त्वपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया ।साकेत महासेठ और सुमन महासेठ ने अपने प्रतिष्ठान शिवशक्ति हीरो की ओर से   कैम्प संचालन में रुचि दिखलाते हुए कैम्प कमांडेंट को वॉलीबॉल, फुटबॉल, नेट वॉलीबॉल और बैडमिंटन खेलने के लिए आवश्यक उपकरण प्रदान किया है । कैडेटों को नित्य 40 रुपये का कूपन दिया जा रहा है ताकि ट्रेनिंग के दौरान इच्छा होने पर वे स्वेच्छा से बिस्कुट, नमकीन या उपलब्ध दूसरी सामग्री लेकर खा सकें । 

कैम्प कमान्डेंट ने बताया कि कैम्प के मुख्य द्वार के पास कुछ अवांछित तत्त्वों ने हंगामा कर कैम्प परिसर में घुसने की कोशिश की । किन्तु, वहाँ उपस्थित महिला पुलिसकर्मियों एवं पैंथर मोबाइल पुलिस की टीम ने उन्हें अनधिकृत रूप से अंदर जाने से रोका । सैनिक एवं एनसीसी अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों की कर्त्तव्यपरायणता की प्रशंसा की है । 

कैम्प में कैडेटों की पढ़ाई के लिए एक पुस्तकालय की भी व्यवस्था की गई । पुस्तकालय में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डॉ. कमलानंद झा, कर्नल नितिन झा , एएनओ डॉ. एस एन के शर्मा एवं कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा के शिक्षाशास्त्र विभाग द्वारा पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं । कैम्प संचालन में कमांडेंट के साथ डिप्टी कमान्डेंट कैप्टेन आर.के.ठाकुर, एडजुटेंट कैप्टेन मनोज कुमार चौधरी,सूबेदार मेजर के.बी.आले, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार सुनील कुमार, सूबेदार कुलदीप राज, नायब सूबेदार रामलाल, बीएचएम धर्मेंद्र,हवलदार धर्मपाल, सेकंड अफसर एसएनके शर्मा, मो.शमशीर, सीटीओ डॉ. संजय पासवान, सीटीओ राजकुमार सहित कई एनसीसी पदाधिकारी, सैनिक जेसीओ, एनसीओ एवं सिविल स्टाफ - राजेश कुमार, अशोक कुमार, अरविन्द कुमार, सीनियर कैडेट - सूर्यप्रताप सिंह, विश्वनाथ झा, राघवेंद्र कुमार ठाकुर, मो.यूसुफ, लक्ष्मण कुमार, राजा कुमार यादव, ज्योति कुमारी, वीणा कुमारी आदि कैम्प संचालन में मनोयोग से लगे हुए हैं ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।