Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, 9 January 2025

समाज के हित तथा सेवा कार्यों के लिए माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन को मिला सम्मान

 समाज के हित तथा सेवा कार्यों के लिए माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन को मिला सम्मान




जयनगर से सुमित राउत की रिपोर्ट

जयनगर 




सच्चा कार्य वहीं हैं, जो समाज के हित को सर्वोपरि बना सके। इसलिए कहा जाता हैं कि समाज सेवा का मतलब तलवार की धार पर चलने का कार्य और यह कायरों का काम नहीं। जिंदगी में संघर्ष जरूरी हैं।

इसी कड़ी में बिहार के पटना में माँ लीलावती फाउंडेशन के ओर से टीम रक्तदान महाकुम्भ के संयोजन में रक्तदान महाकुम्भ-2025 का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर के समाजसेवी एवं सामाजिक एवं रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में रहे संस्थाओं को सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मधुबनी जिले के जयनगर की अग्रणी सामाजिक संस्थान माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन को उनके अतिविशिष्ट सेवा एवं उत्कृष्ट कार्य हेतु सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।

बता दें कि पिछले लगभग पाँच वर्षों से जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर एवं इसके सामने पुराना नगर पंचायत परिसर में शाम को सात बजे लंगर लगा कर रोज लगभग एक से दो सौ लोगों को भर पेट पौष्टिक भोजन संस्था के सदस्यों के द्वारा श्रमदान कर करवाया जाता है। वहीं, माँ अन्नपूर्णा रक्त रक्षक के द्वारा अभी तक दो दर्जन से ज्यादा रक्तदान शिविर लगाया जा चूका है, जिस माध्यम से लगभग 800यूनिट रक्त का संग्रहण किया जा चूका है। इस कारण से अभी तक 700 से अधिक मरीजों की जान रक्त की आपूर्ति कर की जा चुकी है।

वहीं, माँ अन्नपूर्णा महिला मंच के तत्वाधान में लगभग 600 महिलाओं एवं लड़कियों को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर उनको जीवन में जीवनयापन हेतु आत्मनिर्भर बनाने का सफल प्रयास किया जा चूका है। और ये सब अब भी अनवरत जारी है, जिसके सूत्रधार समाजसेवी भाई अमित कुमार राउत है।

इसके अलावा इनके मुख्य संस्था माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के द्वारा विभिन्न समयों पर कई सामाजिक कार्य करती रहती है। बाढ़ के समय राहत कार्य कर लोगों के बीच राहत सामग्रियों का वितरण, तो ठंड में गर्म कपड़े, शॉल, कम्बल का वितरण, तो कभी निःशुल्क मेडिकल कैम्प लगा कर निःशुल्क परामर्श के साथ दवा वितरण, तो निःशुल्क बीपी एवं ब्लड सुगर जांच शिविर, तो कभी चिन्हित कर नगद मदद करना तो कभी अन्यान्य।

इन्हीं विशेष सेवाओं के कारण इनके टीम को सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर संस्था के मनीष गुप्ता, अजय सिंह, सुजीत सिंह, दीपक साहनी एवं अन्य मौजूद रहे।

इनको मिथिला परंपरा अनुसार पाग और दोपट्टा से सम्मानित किया गया, साथ ही इसके अलावा मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर संस्था के मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत ने कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ. राकेश रंजन का आभार जताया ओर कहा कि ऐसे सम्मान ने उनका मनोबल बढ़ता है।

इसलिए जो लोग समाज सेवा में अपना मूल्यवान समय दे रहें हैं, उन लोगों को तन,मन और धन से सहयोग देकर समाज के अच्छे कार्यो को आगे बढ़ाएं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।