Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 11 जनवरी 2025

माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति ने किया तीन सौ कम्बलों का वितरण

 बढे ठंड एवं नव वर्ष के अवसर पर माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति ने किया तीन सौ कम्बलों का वितरण 


जरूरतमंदों की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं : अमित कुमार राउत(मुख्य संयोजक) 




 

सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट

जयनगर 




नव वर्ष 2025 के शरुआत एवं मकर संक्रांति से पहले मधुबनी जिले के जयनगर शहर एवं इसके आसपास चिन्हित कर और देर शाम-रात को घूम-घूमकर गरीब, बेबस, अहसहाय, जरूरतमंदों के बीच तीन सौ कंबलों का वितरण किया गया, साथ ही आगामी दिनों में ठंड बढ़ने पर कम्बल वितरण कार्यक्रम जारी रखते हुए एक हजार कम्बलों के वितरण का लक्ष्य निर्धारित है।

इस मौके पर कंबल वितरण करते हुए संस्था के एक्टिव सदस्यों ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर व गरीब, बेबस, अहसहाय, जरूरतमंदों लोगों की सेवा के लिए समाज के सक्षम लोगों को आगे आना चाहिए। समाज के सभी वर्गो के लोगों की सेवा से समाज का समुचित विकास होता हैं।

इस मौके पर संस्था के संरक्षकों ने संयुक्त रूप से कहा कि लोगों की सेवा और विकास के लिए सामाजिक स्तर पर भरसक कोशिश की जा रही है।

वहीं, संस्था के वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि जयनगर एवं आसपास के क्षेत्रों के सभी जगहों पर चिन्हित कर निर्धन, अहसहाय,जरूरतमंद,गरीब लोगों के बीच कुल तीन सौ लोगों को कंबल दिया गया है, साथ ही उन्होंने कहा कि ये वितरण आगे भी जारी रहेगा।

वहीं, संस्था के मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता हैं। सेवा कार्य से सामाजिक एकता, भाईचारा में बढ़ोतरी होती है।

इस मौके पर संस्था के संरक्षक, वरिष्ठ सदस्य एवं एक्टिव सदस्यो की टोली अलग-अलग समूह बना कर देर शाम-रात को घूम-घूमकर गरीब, बेबस, अहसहाय, जरूरतमंदों के बीच चिन्हित कर कम्बल बाँटा।

इस मौके पर सभी सदस्यों ने एक सुर में लोगों से अपील कर कहा कि इस सामाजिक कार्यक्रम को जारी रखने के लिए आर्थिक मदद हेतु मो-993904020 पर संपर्क करें, ताकि ऐसी सेवा निरंतर जारी रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।