एनसीसी कैम्प में जनप्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों ने कैडेटों की हौसलाअफजाई की
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
08:01:2025
मधुबनी : आर.के.कॉलेज, मधुबनी में चल रहे एनसीसी कैम्प में मधुबनी के विधायक एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ, पूर्व विधान पार्षद सुमन कुमार, शिवशक्ति हीरो के एमडी साकेत महासेठ, आर.के.कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. ए.के.मण्डल, रामशिला अस्पताल के ईडी तारिक अज़ीज़ एवं क्रिब्स अस्पताल के निदेशक इम्तियाज नूरानी कैडेटों की हौसलाअफजाई के लिए पहुँचे । कैम्प कमान्डेंट कर्नल नितिन झा ने
सेमिनार हॉल में आगत अतिथियों को मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया । तारिक़ अज़ीज़ ने कैडेटों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरे जीवन में अनुशासन का बड़ा महत्त्व है ,जो मैंने भी एनसीसी से ही सीखा था । विधायक समीर महासेठ ने कैडेटों को अपने एनसीसी जीवन की बातें बताई और उन्हें एकता और अनुशासन के सूत्र में बंधे रहने का संदेश दिया ।
इसी प्रकार, पूर्व विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ ने कहा कि एनसीसी के घटते कैडेटों की संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि एनसीसी कैडेटों की सङ्ख्या बढ़नी चाहिए, जिससे राष्ट्रभक्ति की भावना ज्यादा से ज्यादा फैल सके । प्रिंसिपल डॉ. ए.के.मण्डल ने कैडेटों को पूरी तन्मयता के साथ पढ़ाई करने और देशसेवा की सीख एनसीसी से लेने को कहा । इम्तियाज नूरानी ने देश की एकता और अखंडता के लिए एनसीसी की महत्ता पर अपना विचार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम के दौरान एनसीसी के विशेष करतल ध्वनि से सभी आगत अतिथियों का स्वागत एनसीसी कैडेटों द्वारा किया गया । कार्यक्रम का मंच संचालन 34 बिहार बटालियन एनसीसी के पूर्व कैडेट डॉ. अभिषेक कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन कर्नल नितिन झा ने किया । पूरे कार्यक्रम के दौरान डिप्टी कमांडेंट डॉ. आर.के.ठाकुर, एडजुटेंट कैप्टेन एम.के.चौधरी, एएनओ एसएनके शर्मा, राजकुमार, धर्मेंद्र, डॉ. संजय पासवान, एसएम के.बी.आले, सूबेदार सुनील कुमार, सूबेदार कुलदीप राज, सूबेदार राजकुमार, नायब सूबेदार रामलाल, बीएचएम धर्मेंद्र, हवलदार धर्मपाल सहित सभी जेसीओ एवं एनसीओ, जीसीआई निधि तथा सीनियर कैडेट यूसुफ, राघवेंद्र, लक्ष्मण, धीरज, फेकन, मईशा, वीणा, ज्योति कुमारी, अंजलि, निशा सहित सभी कैडेट मौजूद थे । साथ ही आज कैम्प में आए लगभग आधे कैडेटों को फायरिंग का भी प्रशिक्षण दिया गया । कार्यक्रम के सफल संचालन में सिविल स्टाफ राजेश कुमार, अरविंद कुमार, अशोक कुमार आदि की महती भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment