Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, 10 January 2025

युवा राजद हर बूथ पर चार सदस्यीय कमिटी बनाएगी

 हर बूथ पर चार सदस्यीय कमिटी बनाएगी युवा राजद




न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

10:01:2025



युवा राजद मधुबनी का एक दिवसीय कार्यकर्ता बैठक युवा जिलाध्यक्ष इंद्रभूषण यादव की अध्यक्षता में हुई। संचालन युवा जिला प्रधान महासचिव उमेश राम ने किया। बैठक के मुख्य अतिथि युवा राजद प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी मनोज कुमार यादव, राजद जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामाशीष यादव,जिला उपाध्यक्ष रामकुमार यादव, राजेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष सीतामढ़ी मो.शाकिर हुसैन,युवा नेता आरिफ जिलानी अंबर,जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय,मौजूद रहे। बैठक में युवा राजद को और धारदार एवं सशक्त बनाने के साथ ही युवा राजद द्वारा प्रत्येक बूथ पर 4 सदस्यीय कमिटी बनाने का निर्णय लिया गया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के द्वारा द्वारा उपमुख्यमंत्री रहते 17 महीनों में किये गये कार्य एवं महिलाओं को 2500 रूपये प्रतिमाह, 200 युनिट बिजली फ्री, दिव्यांगों, विधवा, माता, बहन व बुजुर्गों को 400 के बदले 1500 रूपये एवं स्मार्ट मीटर से छुटकारा दिलाने की घोषणा को हर घर तक पहुंचाने पर चर्चा किया गया वहीं कमरतोड़ मंहगाई, विधानसभा चुनाव और संगठन की मजबूती को लेकर विशेष चर्चा की गई। 

बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी मनोज कुमार यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के दो भाई बेरोजगारी और महंगाई हैं। लोग बेतहाशा महंगाई से परेशान है। मगर मोदी सरकार को इन सबसे कहां फर्क पड़ता है ? मोदी सरकार ‘बांटो और राज करो’ तथा ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग में लगी हुई है। जिला अध्यक्ष इंद्रभूषण यादव ने कहा मोदी सरकार के द्वारा छात्र युवा किसान मजदूरों के विरुद्ध नीतियां बनाई जा रही है। सभी जन हितैषी योजनाएं धीरे-धीरे समाप्त की जा रही है। केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में महंगाई और बेरोजगारी दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। उन्होंने कहा की धार्मिक आधार पर लोगो के बीच नफरत फैलाई जा रही है। युवा नेता आरिफ जिलानी अंबर ने कहा देश में जबतक बेरोजगारी दूर नहीं होगी, तबतक देश विकास नहीं करेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं व नेताओं से सरकार के किये गये कार्यों व केन्द्र सरकार के गलत नीतियों को जन जन तक पहुंचाने की अपील की।

बैठक में युवा प्रदेश सचिव ओमप्रकाश यादव, प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव, गौरी शंकर यादव, मिश्रीलाल यादव, मो. अशरफ , नगर अध्यक्ष पप्पू यादव, लालाबाबू यादव उर्फ त्रिवेणी यादव,अशोक यादव,शंकर यादव, सतीश कुमार यादव,बीरू झा, रंजीत कुमार,अजित कुमार मंडल, अभिमन्यु कुमार,सीताराम पासवान,मो. अकबर, मो.शकील, मो. सदाम, मो.रिजवान, मनोज यादव,सुरेंद्र कुमार चौधरी दीपक अहीर,अमरनाथ कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।