माइक्रो फाइनेंस कर्मी से लूट का फर्दाफाश, दो अपराधी गिरफ्तार
24 घंटे के अंदर किया मामले का किया निष्पादन
रिपोर्ट : सुमित कुमार राउत
खुटौना : 17:01:2025
मधुबनी जिले के खुटौना थाना क्षेत्र के बेलदारी में बुधवार को माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से ₹80,000, मोबाइल और लैपटॉप की लूट का मामला खुटौना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया। इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से ₹34,500 नकद, एक देशी कट्टा और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस बाबत फुलपरास के एसडीपीओ सुधीर कुमार ने शुक्रवार को खुटौना थाने में प्रेस वार्ता कर बताया कि घटना खुटौना थाना क्षेत्र के बेलदारी गांव के पास हुई थी। अपराधियों ने हथियार दिखाकर माइक्रो फाइनेंस कर्मी से लूटपाट की थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान परसाही गांव निवासी रूपेश कुमार पासवान और अमित कुमार पासवान के रूप में हुई है। एसडीपीओ ने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। घटना का खुलासा करने में खुटौना थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, परि-पुअनि सुनंदा कुमारी, सअनि योगेंद्र यादव, डीपीसी रणवीर पासवान और अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने और अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें