Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 26 जनवरी 2025

माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति ने शान से मनाया गणतंत्र दिवस : कई बुद्धिजीवी रहे उपस्थित

 धूमधाम और शान से माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति,जयनगर ने कार्यालय परिसर में फहराया गया झंडा, कई रहे मौजूद 


* जय हिन्द-जय भारत, वन्दे मातरम समेत कई देशभक्ति नारे लगाये गए 




सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट

जयनगर 



मधुबनी जिला के जयनगर में माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति, जयनगर के तत्वावधान में देश के 76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के सचिव विकास चंद्रा के द्वारा झंडोतोलन किया गया।

इस झंडोतोलन कार्यक्रम को माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति,जयनगर के परिसर में धूमधाम से किया गया, जिसमें माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन,माँ अन्नपूर्णा महिला मंच,माँ अन्नपूर्णा रक्तरक्षक के तमाम पदेन व एक्टिव सदस्य एवं आम जनों सहित कई बच्चे और बुजुर्गों ने भाग लिया।

इस मौके पर गरीब ब्राह्मण राजू तिवारी पंडित जी, समाजसेवी डॉ. मुकेश कुमार महासेठ, समाजसेवी रामप्रसाद राउत, युवा राजद नेता धर्मेंद्र यादव, देवधा सरपंच सुजीत साह, विजय गांधी समेत अन्य कई शिक्षाविद व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इस मौके पर वक्ताओं ने एक सुर में कहा कि हमारा देश 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्र हुआ था, तथा 26 जनवरी 1950 को इसके संविधान को आत्मसात किया गया, जिसके अनुसार भारत देश एक लोकतांत्रिक, संप्रभु तथा गणतंत्र देश घोषित किया गया।

26 जनवरी 1950 को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण कर भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया। यह ऐतिहासिक क्षणों में गिना जाने वाला समय था। इसके बाद से हर वर्ष इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है तथा इस दिन देश भर में राष्ट्रीय अवकाश रहता है।

हमारा संविधान देश के नागरिकों को लोकतांत्रिक तरीके से अपनी सरकार चुनने का अधिकार देता है। संविधान लागू होने के बाद डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने वर्तमान संसद भवन के दरबार हॉल में राष्ट्रपति की शपथ ली थी और इसके बाद पांच मील लंबे परेड समारोह के बाद इरविन स्टेडियम में उन्होंने राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया था। 

इस मौके माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के संरक्षक डॉ. सुनील कुमार राउत,प्रवीर महासेठ,उपेंद्र नायक, राकेश मांझी,परमानन्द ठाकुर,गणेश काँस्यकार,राजेश गुप्ता,सचिव विकास चंद्रा,संतोष जी(एसएसबी),आंनद सर(न्यू प्रोडजी सेंट्रल स्कूल),शंकर जी,सोहन महतो,अविनाश पंजीयार,प्रथम कुमार,विवेक सूरी,नवीन कुमार,निरंजन ऊर्फ बिट्टू यादव,मिथिलेश महतो,हर्षवर्धन,राहुल महतो मौजूद थे।

इस मौके पर माँ अन्नपूर्णा महिला मंच से मुन्नी देवी,कामिनी साह,प्रीतम कौर,रूबी जी समेत अन्य कई सदस्या मौजूद रही।

वहीं, माँ अन्नपूर्णा रक्त रक्षक से सुमित कुमार राउत समेत अन्य कई सदस्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।