सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ें युवा : अश्विनी कुमार, एसडीएम
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 06:01:2025
मधुबनी के आर.के.कॉलेज स्थित सभागार में आज मधुबनी के सदर एसडीएम अश्विनी कुमार एनसीसी कैडेटों से रूबरू हुए । उनका स्वागत कैम्प कमांडेंट कर्नल नितिन झा ने गर्मजोशी से किया । कैम्प में भाग ले रहे कैडेटों को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें । लक्ष्य पाने के लिए जरूरी है कि मस्तिष्क में सकारात्मक सोच हमेशा बनाए रखें और नकारात्मकता को दूर रखें । सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी बनाकर गंभीरता से अध्ययन करें और अपने परिवार की परिस्थिति को भी ध्यान में रखें । जब युवाओं की सोच में सकारात्मकता रहेगी और वे अध्ययन के प्रति सतर्क रहेंगे, तो लक्ष्य पाना ज्यादा कठिन नहीं होगा । उन्होंने कई बार अपना उदाहरण देते हुए कहा कि वे मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं और बचपन में बिना बिजली के लालटेन और लैंप की रोशनी में घंटों पढ़ाई कर लक्ष्य को पाने में सफल रहे हैं । कैडेटों से सीधी बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब आप अपने पड़ोसियों पर ध्यान नहीं देते हुए खुद पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपना काम करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी ।
एसडीएम के कार्यक्रम के दौरान कैम्प कमांडेंट कर्नल नितिन झा के साथ कैप्टन आर.के.ठाकुर, कैप्टेन मनोज कुमार चौधरी, ले.अभिजीत कुमार, एएनओ एसएनके शर्मा, संजय पासवान, धर्मेंद्र कुमार, राजकुमार, सूबेदार मेजर के.बी.आले, सूबेदार कुलदीप राज, नायब सूबेदार रामलाल, बीएचएम धर्मेंद्र, हवलदार धर्मपाल, राजेश कुमार, अरविन्द कुमार, अशोक कुमार सहित सभी सैनिक एवं सिविलकर्मी उपस्थित थे सेमिनार हॉल में सीनियर कैडेट मो.यूसुफ, विश्वनाथ झा, लक्ष्मण कुमार, राघवेन्द्र, मन्टुन कुमार सिंह, वीणा कुमारी कैडेटों को अनुशासित रखे हुए थे ।
No comments:
Post a Comment