Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, 10 January 2025

अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुटौना और झाँझपट्टी में उद्भेदन : पाँच लोग गिरफ्तार

 खुटौना और झांझपट्टी में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा : पांच गिरफ्तार


भारी मात्रा में हथियार निर्माण सामग्री और उपकरण जब्त, इलाके में दहशत 





सुमित कुमार राउत की खास रिपोर्ट : 

10:01:2025



खुटौना : खुटौना प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार और झांझपट्टी गांव में अवैध रूप से संचालित मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है। बिहार एसटीएफ ने गुरुवार की देर रात फुलपरास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और खुटौना थाना समेत अन्य थानों की पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी कर यह कार्रवाई की।  


कृषि उपकरण मरम्मत की आड़ में चल रही थी फैक्ट्री 


पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह अवैध फैक्ट्री "मेसर्स किसान इंजीनियरिंग वर्क्स" के नाम से कृषि उपकरण मरम्मत केंद्र की आड़ में संचालित हो रही थी। यह फैक्ट्री खुटौना थाना से महज 700 मीटर की दूरी पर स्थित थी। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में निर्माणाधीन हथियार, उपकरण और सामग्रियां बरामद की गईं।  


पांच आरोपी गिरफ्तार : मुंगेर से जुड़े तार


पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि इस अवैध कारोबार के तार मुंगेर तक जुड़े हुए हैं, जहां से कुशल कारीगर इस कारोबार में शामिल थे। इन कारीगरों ने बाबूबरही थाना क्षेत्र के तेघड़ा गांव में किराए के मकान में रहकर यह कार्य किया।  


जांच और आगे की कार्रवाई जारी


खुटौना थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस अवैध कारोबार का नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है। शनिवार को वरीय पुलिस अधिकारी इस संबंध में विस्तृत जानकारी देंगे। पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।  


स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल

इस घटना से खुटौना और झांझपट्टी के लोग स्तब्ध हैं। खुटौना बाजार, जिसे व्यापारिक क्षेत्र के रूप में शांतिपूर्ण माना जाता था, वहां गन फैक्ट्री के खुलासे ने स्थानीय निवासियों को झकझोर दिया है। लोगों ने ऐसी गतिविधियों पर चिंता व्यक्त की है और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।  


सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल


इस घटना ने प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर जब 12 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रखंड के दुर्गीपट्टी में "प्रगति यात्रा" के तहत आने वाले हैं। यह घटना प्रशासन की सतर्कता पर भी सवाल उठाती है।  


पुलिस और एसटीएफ की इस त्वरित कार्रवाई से अवैध गतिविधियों में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। हालांकि, इस नेटवर्क के पीछे के मास्टरमाइंड और अन्य सहयोगियों को पकड़ने के लिए पुलिस को अभी और मेहनत करनी होगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।