Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, 6 January 2025

शीतकाल में भी जरूरतमंदों की उम्मीद और सहारा बना "द उम्मीद"

 शीतकाल में भी जरूरतमंदों की उम्मीद और सहारा बना "द उम्मीद" 




न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

06:01:2025




 समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला के राष्ट्रीय सेवा योजना और पूर्ववर्ती एनसीसी कैडेट द्वारा  नि:स्वार्थ सेवा भाव से संचालित सामाजिक संस्था द उम्मीद द्वारा चलाए जा रहे विंटर क्लोथ डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव के तृतीय चरण में मिशन शिक्षा दान के तहत संचालित  समस्तीपुर शहर के माल गोदाम चौक, स्लम बस्तियों में स्थित द उम्मीद पाठशाला पर पढ़ने वाले सभी बच्चों के बीच शूटर ,जैकेट अन्य गर्म कपड़े का वितरण किया गया ।  द उम्मीद के संस्थापक अध्यक्ष  अमरजीत कुमार ने बताया कि बच्चों  के साथ अभिभावकों  और बस्ती की जरूरतमंद व्यक्तियों को भी गर्म कपड़ा का वितरण  किया गया है । द उम्मीद की गर्ल्स विंग्स प्रेसिडेंट हेमा ने बताया कि समस्तीपुर जिला के विभिन्न प्रखंड में संचालित द उम्मीद पाठशाला के बच्चे और  उसके आसपास की जरूरतमंद लोगों को हमारी टीम ऊनी कपड़ा के साथ-साथ कम्बल भी उपलब्ध करवा रही है । मौके पर द उम्मीद  बोर्ड मेंबर नवनीत,पूजा, सुमन, नवनीत, आदेश, ज्योति, गुंजा अनिल आदि लोग उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।