Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 10 जनवरी 2025

गणतंत्र दिवस परेड में आमंत्रित दस हज़ार विशेष अतिथियों में बिहार और झारखंड से कई अतिथि शामिल

 गणतंत्र दिवस परेड में आमंत्रित 10,000 विशेष अतिथियों में बिहार और झारखंड से कई अतिथि शामिल



प्रयागराज : 10:01:2025


बिहार और झारखंड के अचीवर्स उन कुल 10,000 विशेष अतिथियों में शामिल हैं, जिन्हें 26 जनवरी, 2025 को कर्तव्य पथ, नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए देश भर से आमंत्रित किया गया है। इनमें आपदा राहत कार्यकर्ता, सरपंच, पीएम यशस्वी योजना विजेता, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्वयं सहायता समूह सदस्य, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्टार्ट-अप और अन्य ऐसी 31 श्रेणियों के लोग शामिल हैं।


परेड देखने के लिए पूरे भारत से आमंत्रित विशेष अतिथि जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से हैं, जिनमें विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले और सरकार की योजनाओं का सर्वोत्तम उपयोग करने वाले लोग शामिल हैं। 'स्वर्णिम भारत' के इन वास्तुकारों में से कुछ व्यक्तित्व के नाम इस प्रकार हैं: -


क्र. सं. श्रेणी अतिथि का नाम

बिहार 

1 पीएम यशस्वी योजना आद्या गुप्ता

2 पीएम यशस्वी योजना श्री राजू कुमार

3 पीएम यशस्वी योजना श्री प्रेम कुमार

4 पीएम यशस्वी योजना श्री राजवीर कुमार

5 पीएम यशस्वी योजना उत्कर्ष कुमार

6 पीएम यशस्वी योजना श्री प्रवीण कुमार रॉय

7 पीएम यशस्वी योजना सुश्री मोनिका मेहता

8 पीएम यशस्वी योजना श्री अलोक कुमार

9 पीएम यशस्वी योजना श्री रवि कुमार

10 टेक्सटाइल (हस्तशिल्प) श्रीमती हेमा देवी (राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता)

11 टेक्सटाइल (हस्तशिल्प) श्री पिंटू प्रसाद (राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता)

12 टेक्सटाइल (हस्तशिल्प) श्री अशोक बिस्वास (पद्मा श्री)

13 टेक्सटाइल (हस्तशिल्प) श्रीमती शांति देवी (पद्म श्री) 

14 टेक्सटाइल (हस्तशिल्प) श्रीमती सुभद्रा देवी (पद्म श्री)

15 टेक्सटाइल (हस्तशिल्प) श्रीमती महनामा देवी (राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता)

16 WCD (हस्तशिल्प) श्रीमती निरूपा कुमारी अस्सिटेंट डायरेक्टर, आईसीडीएस निदेशालय

17 WCD (हस्तशिल्प) संतोष कुमार गुप्ता

18 WCD (हस्तशिल्प) श्रीमती शिप्रा वर्मा

19 WCD (हस्तशिल्प) श्रीमती कुमारी अंजलि (AWW)

20 WCD (हस्तशिल्प) श्रीमती कुमारी रेखा सिन्हा (AWW)

21 WCD (हस्तशिल्प) श्रीमती बिन्दु बाला (AWW)

22 WCD (हस्तशिल्प) श्रीमती नीता कुमारी (AWW)

23 WCD (हस्तशिल्प) श्रीमती बेबी शलेजा (AWW)

24 WCD (हस्तशिल्प) श्रीमती अबानी मुर्मु (AWW)

25 WCD (हस्तशिल्प) श्रीमती अदिति गुप्ता (AWW)

झारखंड 

1 बीआरओ - Road Construction Workers श्री लोम्बा बानसिंह

2 Best Performing Water Warriors श्री सुमीत कुमार महतो

3 पीएम यशस्वी योजना सुश्री महिमा राज

4 पीएम यशस्वी योजना सुश्री मानसी गुप्ता

5 पीएम यशस्वी योजना श्री रूपेश कुमार

6 पीएम यशस्वी योजना श्री निश्चिथ गोपाल शेटिगर

7 पीएम यशस्वी योजना श्री सौरभ हेमन्थ रमने 

8 पीएम यशस्वी योजना श्री अनूप कुमार कश्यप

9 पीएम यशस्वी योजना आयुष कुमार

10 टेक्सटाइल (हस्तशिल्प) मोहम्मद ताजिर मिया (एनएमसी)

11 टेक्सटाइल (हस्तशिल्प) अंजनी देवी (राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता)

12 WCD (हस्तशिल्प) श्री मनोज कुमार, सचिव, डब्ल्यूसीडी और सामाजिक सुरक्षा

13 WCD (हस्तशिल्प) श्रीमती स्वेता भारती, डीएसडब्ल्यूओ, वेस्ट सिंहभम

14 WCD (हस्तशिल्प) श्रीमती मेघा देवी

15 WCD (हस्तशिल्प) श्रीमती शांति सोय

16 WCD (हस्तशिल्प) श्रीमती कनक रानी

17 WCD (हस्तशिल्प) श्रीमती कंचन देवी

18 WCD (हस्तशिल्प) श्रीमती रीना देवी

19 WCD (हस्तशिल्प) श्रीमती रेखा मंडल

20 WCD (हस्तशिल्प) श्रीमती शगुफ्ता इस्मत

21 WCD (हस्तशिल्प) श्रीमती बिंदिया रानी गोपे 

22 WCD (हस्तशिल्प) श्रीमती बासमती मुर्मु 

23 WCD (हस्तशिल्प) श्रीमती बीना देवी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।