राम बहादुर चौधरी बने अत्यंत पिछड़ा चेतना मंच के प्रदेश अध्यक्ष
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
28:01:2025
राम बहादुर चौधरी, पूर्व मुखिया ग्राम पंचायत राज सरिसब-पाही (पश्चिमी),प्रखंड - पंडौल, जिला - मधुबनी को अत्यंत पिछड़ा चेतना मंच द्वारा प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। इनके नाम का प्रस्ताव सांसद (राज्य सभा) डॉक्टर भीम सिंह जी ने रखा ,जिसका समर्थन संपूर्ण सदन ने किया। कार्यक्रम आई० एम० आई० हाल पटना में आयोजित ई० बी० सी० लीडर्स द्वारा आयोजित था जिसमें अत्यंत पिछड़ा के सभी वर्गों के नेता उपस्थित थे।
श्री राम बहादुर चौधरी को अत्यंत पिछड़ा चेतना मंच का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर उनको बधाई देने वालों में श्री विनोद कुमार, श्री विजय कुमार चौधरी, संजीव कुमार झा, रवीन्द्र कुमार चौधरी, ई० अजय कुमार आजाद , श्री देव नारायण कामत, डॉ० सुधीर कुमार चौधरी एवं अन्य लोग शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें